दुनिया

यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग, पुतिन ने साथ देने वालों को भी धमकाया


मॉस्को/कीव:

रूस और यूक्रेन की जंग अब और भी खतरनाक होती जा रही है. रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर ही अपनी नई मिसाइल दागकर उसकी टेस्टिंग की है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद इसकी जानकारी दी है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक करते हुए मध्यम दूरी की नई मिसाइल की टेस्टिंग की गई है. उन्होंने इसके साथ ही यूक्रेन के मददगारों को धमकाया भी है. पुतिन ने कहा कि जंग में यूक्रेन की मदद करने वालों पर भी रूस हमला करने से हिचकेगा नहीं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक, रूस ने ये मिसाइल अस्त्रखान क्षेत्र से यूक्रेन की तरफ दागी है. जहां मिसाइल गिरी वह जगह अस्त्रखान क्षेत्र से 1000 किलोमीटर दूर है.

व्लादिमीर पुतिन ने एक देश के नाम एक टीवी संबोधन में कहा, “गुरुवार को यूक्रेन पर रूस ने मिसाइल टेस्टिंग की. ऐसा इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों के साथ रूसी क्षेत्र पर यूक्रेनी हमले के जवाब में किया गया है.”

अमेरिका को दी चेतावनी
पुतिन ने ऐलान किया कि रूस अन्य देशों पर हमले से पहले शुरुआती चेतावनी जारी करेगा, ताकि वहां के नागरिकों को सुरक्षित जगह पर जाने का वक्त मिल सके. उन्होंने ये भी कहा कि यूएस का एयर डिफेंस सिस्टम रूस की मिसाइलों को रोकने में कामयाब नहीं हो पाएगा.

यूक्रेन का दावा- रूस ने दागीं इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल
इसके पहले यूक्रेन की तरफ से दावा किया है कि रूस ने उसके निप्रो शहर पर गुरुवार सुबह इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल (ICBM) से हमला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमले भी अस्त्राखान इलाके से किए गए. हालांकि, रूस ने ICBM मिसाइल से हमले की पुष्टि नहीं की है. इसके बाद भारतीय समयानुसार देर रात रूस की तरफ से यूक्रेन में दागकर अपनी नई मिसाइल के टेस्टिंग की खबर आई.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली : पेपर गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर

यूक्रेन की एयर फोर्स ने यह भी दावा किया कि ICBM के अलावा रूस ने 7 Kh-101 क्रूज मिसाइल से भी हमले किए. इनमें से 6 मिसाइलों को मार गिराया गया. रूस ने यूक्रेन पर किन्जल हाइपरसॉनिक मिसाइल भी दागीं.

बता दें कि रूस ने पिछले महीने कहा था कि अगर NATO देशों के हथियारों का इस्तेमाल उसकी जमीन पर होता है, तो इसे तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत समझा जाएगा.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button