देश

कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


कानपुर:

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब ढाई बजे कानपुर के गोविंदपुरी के आगे पटरी से उतर गई. रेलवे के मुताबिक ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, घटना के कारण यात्रियों में भय का माहौल देखा गया. रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं.

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे.

Latest and Breaking News on NDTV

घटना के बाद DRM, ADRM, कमर्शियल हेड, टेक्निकल हेड, मेडिकल टीम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. फिलहाल राहत कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें :-  "भारत हर साल स्विट्जरलैंड के नेटवर्क के बराबर बिछा रहा रेल पटरियां" : अंतरिम बजट पर अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया. तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई.

रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 054422200097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088
  • लखनऊ हेल्पलाइन : 8957024001

कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया

रद्दीकरण- 
(1)    01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24

(2)    11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24

(3)    01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24

(4)    01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24

(5)    01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24

(6)    01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

मार्ग परिवर्तन – 
(1)    11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
(2)    22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
(3)    20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है. दुर्घटना राहत गाड़ी भी प्रस्थान कर चुकी है.

यह भी पढ़ें :-  हिमाचल : जल संकट दूर करने के लिए युवाओं की अनोखी पहल, YouTube देखकर बना रहे ग्लेशियर

रेल प्रशासन द्वारा की ओर से घटनास्थल पर चाय, पानी की व्यवस्था की गई है और यात्रियों को बसों, अन्य सड़क वाहनों एवं एक विशेष मेमू ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया जा रहा है. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक विशेष ट्रेन का भी प्रबंध किया है जो कि आगे गंतव्य तक इन सभी यात्रियों को लेकर जाएगी.

 ट्रेन हादसे पर ADM ने क्या कहा? 
कानपुर के ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने कहा ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. मेमो ट्रेन भी आ रही है. अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button