सागर धनखड़ मर्डर केस: पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) को जमानत मिल गई है. सुशील कुमार को जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था. अब दिल्ली हाईकोर्ट से उनको नियमित जमानत मिल गई है. इससे पहले सुशील कुमार को घुटने की सर्जरी के लिए साल 2023 में भी 7 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी.
ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद थे. उन पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवान सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा था.सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद सुशील को अरेस्ट कर दिया गया था.
छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी सागर धनखड़ की हत्या
4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 12 अक्तूबर 2022 को सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए थे.