देश

सैफ के हमलावर ने कई 'रूप' बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया


मुंबई:

बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला करने का अरोपी आखिरकार पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया है. मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हमलावर मोहम्मद इस्लाम शहजाद की पूरी कुंडली निकाल ली है. मोहम्मद इस्लाम शहजाद के बांग्‍लादेशी लिंक भी पुलिस ने तलाश लिये हैं. पिछले तीन दिनों से मोहम्मद इस्लाम शहजाद पुलिस को छका रहा था… रूप बदल रहा था. आरोपी हमले के अलगे दिन बांद्रा में पीली शर्ट में और फिर दादर में नीली शर्ट पहने नजर आया. मुंबई में बांद्रा से लेकर दादर तक आरोपी कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ. इसके बाद मुंबई पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. लेकिन आखिरकार, मोहम्मद इस्लाम शहजाद को पुलिस ने मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया. 

बांग्‍लादेशी होने का शक…

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को लेकर आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया. एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है. डीसीपी के मुताबिक, आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसे अदालत में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. हमें संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन फिलहाल हम जांच कर रहे हैं. इस बात का प्राथमिक प्रमाण है कि वह बांग्लादेशी है, उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं है. हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं. कोर्ट में आज उसे पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी.

यह भी पढ़ें :-  क्या आरोपी कोई और है? CID ने सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस को दिया बड़ा झटका, पढ़ें क्या कुछ कहा 

पुलिस की 35 टीमों ने रात-दिन पर आरोपी को पकड़ा

डीसीपी दीक्षित गेडाम ने आगे कहा, “शुरुआती जांच में आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया. वह अपने वर्तमान नाम विजय दास का उपयोग कर रहा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह यहीं रुका था. कुछ दिनों तक मुंबई और फिर मुंबई के आसपास ही आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.” सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था. बांद्रा पुलिस बांद्रा हॉलीडे कोर्ट में बिजॉय दास को पेश करेगी और पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. आरोपी बिजॉय दास ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में ब्लाबर नाम के एक होटल में काम करता था. आरोपी जिस होटल में पहले काम करता था, उसी होटल में उसे एक समय बेस्ट एम्पलाई का अवॉर्ड भी दिया गया था. बाद में उसने काम छोड़ दिया.

ईयरफोन खरीदा, कपड़े बदले…

दुकान पर काम करने वाले हसन ने बताया, ‘वह (संदिग्ध) मेरी दुकान पर आया था और उसने 50 रुपये में एक ईयरफोन खरीदा. कुछ पुलिस अधिकारी कल (शुक्रवार) दुकान पर आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए. उन्होंने उस व्यक्ति (संदिग्ध) के बारे में पूछताछ भी की. मुझे नहीं पता था कि उसने क्या किया है.’ दुकान के मालिक शाकिर ने कहा, ‘मेरे यहां काम करने वाले हसन ने मुझे बताया कि उसने उसे (कथित संदिग्ध) ईयरफोन दिए थे. कल कुछ पुलिस अधिकारी आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए.’

यह भी पढ़ें :-  Saif Ali Khan Case: बंगाल में फर्जी ID से लिया सिम कार्ड, सैफ के हमलावर का क्या है बांग्लादेश कनेक्शन?

ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया हमलावर

शनिवार की रात 12 बजे करीब क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस को हीरानंदानी एस्टेट में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी के होने की सूचना मिली, जिसके बाद जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढबले को सूचित किया गया ताकि आरोपी हाथ से न निकले. डीसीपी नवनाथ की टीम तुरंत थाने के लिए रवाना हुई, साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची, लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी. इसके बाद आरोपी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घनी कंटीली झाड़ियों में जाकर छुप गया. जंगल के अंदर झाड़ियों में छुपने की वजह से आरोपी को खोजने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में टॉर्च और मोबाइल टॉर्च तक का सहारा लेना पड़ा और आरोपी को चारों तरफ से झाड़ियों में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेर लिया, जिसके बाद कंटीली झाड़ियों में से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा पुलिस आज बांद्रा पुलिस हॉलीडे कोर्ट में पेश करेगी. रात 2 बजे के करीब आरोपी को घंटों की मेहनत के बाद कंटीली झाड़ियों से पकड़ा गया.

बता दें कि 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर के हाथों अभिनेता सैफ अली खान घायल हो गए थे. वह खुद ही एक ऑटो में सवार होकर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी की गई थी.

इसे भी पढ़ें :- नामः मोहम्मद इस्लाम शहजाद, पता: बांग्लादेश! सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button