देश

'जो उम्र लिखी है….लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी


मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने आखिरकार लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा मिल रही धमकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के प्रचार के समय उन्होंने अपने दिल की बात कही है. पिछले कुछ सालों में अभिनेता सलमान खान के लिए समय बेहद कठिन रहा है. लगातार उनकी जान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा बताया जाता रहा है.

घर के बाहर हुई थी फायरिंग

वहीं, पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर पांच राउंड फायरिंग की गई थी. इसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी की गई थी. इन तमाम स्थितियों को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था.

लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर क्या बोले सलमान खान?
अब सलमान खान ने उनको मिल रही लगातार धमकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के प्रचार कार्यक्रमों के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकियों पर बात की. सलमान खान कहा कि भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं, जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. इसका मतलब है कि भगवान, अल्लाह, सब उन पर निर्भर है, जो उम्र लिखी है, वही है. बस इतना ही है. उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता से उत्पन्न चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि कभी-कभी इतने लोगों के साथ घूमना ही एकमात्र समस्या बन जाती है.

बता दें कि कुछ ही दिन पहले अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए उनके बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स पर रेनोवेशन किया गया था. वहीं सूत्रों के अनुसार अब घर की खिड़कियों पर बुलेट प्रूफ कांच भी लगा दिए गए हैं. साथ ही गैलक्सी के आसपास और उनके घर के पास हाईटैक सिक्योरिटी सिस्टम को भी लगाया गया है और हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरा को भी इनस्टॉल किया गया है. साथ ही पूरे अपार्टमेंट के किनारे हाई सिक्योरिटी ट्रेस भी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें :-  पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले की थी योजना, पाकिस्तान से आने थे हथियार, ये था लॉरेंस बिश्नोई का प्लान

वैसे हाल ही में सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद खान परिवार को बड़ा झटका लगा था. इसी बीच सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है, उनकी सुरक्षा में 25 सुरक्षा कर्मी मौजूद रहते हैं. यानी दो शिफ्ट में 25 सुरक्षाकर्मी, जिसमें सुरक्षा दल के साथ 2-3 गाड़ियां और करीब 2 से 4 कमांडो होते हैं. इसके अलावा बुलेट प्रूफ गाड़ी भी होती है. वहीं, उनके अपने बॉडीगार्ड शेरा भी हमेशा उनके साथ ही रहते हैं.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button