देश

सलमान खान फायरिंग केस: 7 महीने पहले रची थी साजिश, शूटर्स के रहने-खाने का हुआ था इंतजाम; रेकी के बाद दिया गया अंजाम

14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई थी.

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने दोनों को 27 मई तक के लिए जेल भेज दिया है. दोनों बीते 16 अप्रैल से पुलिस हिरासत में हैं. 14 अप्रैल को बाइक सवार विक्की गुप्ता और सागर पाल ने मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की थी. जब गोलीबारी हुई, तब सलमान खान अपने घर पर ही मौजूद थे. तफ्तीश के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच (Crime Branch)को पता चला है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश अक्टूबर 2023 में ही रची गई थी. साजिशकर्ताओं ने इसके लिए शूटरों को मुंबई में रहने और खाने-पीने का इंतजाम करने को भी कहा था. 

यह भी पढ़ें

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साजिशकर्ताओं ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को पनवेल जाकर किराये का घर खोजने को कहा था. इसके लिए दोनों एक ऑटो रिक्शा चालक से भी मिले थे. विक्की गुप्ता और सागर पाल ने जब पनवेल में किराए का घर ले लिया, तब उन्हे एक मोटरसाइकिल का इंतजाम करने को कहा गया. बाइक मिलने के बाद दोनों को मुंबई में घूमने की हिदायद दी गई थी, ताकि वो रास्तों को पहचान लें. तब तक दोनों को ये नहीं बताया गया था कि उन्हें सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करनी है.

यह भी पढ़ें :-  सीधे थाने में कर डाला फोन... छत्तीसगढ़ के रायपुर में कौन है शाहरुख खान का वो जानी दुश्मन?

इस एक्ट्रेस की शादी के बंट चुके थे कार्ड, फिर बॉयफ्रेंड ने आखिरी वक्त में कर दी बेवफाई पकड़ा गया था दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ

शख्स फोन करके लेता था अपडेट

जानकारी के मुताबिक, इसके कुछ दिन बाद दोनों शूटरों को पिस्तौल पहुंचाई गई. फिर सलमान खान के अपार्टमेंट की रेकी करने को कहा गया. इस दौरान एक शख्स दोनों को फोन करके रोजाना अपडेट भी लेता था. अब तक की जानकारी के मुताबिक, शूटरों को दो से ढाई लाख रुपये एडवांस दिए जा चुके थे. कुछ पैसे दोनों को मुंबई भेजने के पहले ही दे दिए गए थे. बाद में मोहम्मद रफीक चौधरी के जरिए भी पैसे भेजे गए.

रफीक चौधरी भी हिरासत में

मोहम्मद रफीक चौधरी को राजस्थान में 3 लाख रुपये दिए गए थे. इसमें से उसने कुछ रकम मुंबई में शूटरों को भेजी थी. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पांचवें आरोपी के तौर पर मोहम्मद रफीक चौधरी को हिरासत में लिया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, रफीक चौधरी पर कोई भी पुराना कोई केस नहीं है. पुलिस अब भी ये पता करने में जुटी है कि साजिशकर्ताओं ने रफीक चौधरी किसलिए इतनी रकम दी थी.

सलमान खान फायरिंग केस में गैंगस्टर रोहित गोदारा की भी एंट्री! जानें- क्या है कनेक्शन

पुलिस कस्टडी में अनुज थापन की मौत

इससे पहले इस केस के एक आरोपी की 1 मई को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में चादर से फांसी लगा ली थी. हालांकि, परिवार का दावा है कि पुलिस ने हत्या की है. अनुज थापन की मौत की जांच CID को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें :-  कनाडा में बैठे अर्शदीप डाला ने भारत में करवाई 2 हत्याएं,  2 शूटर गिरफ्तार

जब सलमान को रैंप पर वॉक करता देख खुश हो गई थीं ऐश्वर्या, एकटक निहारते हुए किया था चीयर, देखें थ्रोबैक VIDEO

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button