देश

सना मलिक vs फहाद अहमद LIVE: स्वरा भास्कर के पति और नवाब मलिक की बेटी की टक्कर

मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट पर नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने पहला चुनाव लड़ा.


मुंबई:

Maharashtra Assembly Election Results: महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकबला रोचक है. इसका प्रमुख कारण यह है कि यहां मुकाबला एनसीपी बनाम एनसीपी है. एक तरफ शरद पवार की एनसीपी (एसपी) है, तो दूसरी तरफ अजित पवार की एनसीपी. राष्ट्रवादी कांग्रेस के इन दो धड़ों के बीच मुकाबला उस सीट पर हुआ है जो एनसीपी का गढ़ रही है.  इस बार यहां से एनसीपी के नेता नवाब मलिक की इस विधानसभा सीट पर उनकी बेटी सना मलिक चुनाव लड़ीं. सना मलिक का यह पहला चुनाव है. इस भले ही सना मलिक चुनाव लड़ीं लेकिन नवाब मलिक को इस बार बेटी के लिए अपनों से ही मुकाबला करना पड़ा. कभी नवाब मलिक की पार्टी के बॉस रहे शरद पवार ने एनसीपी (एसपी) से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को उम्मीदवार बनाया. स्वरा भास्कर ने अपने पति के लिए जोरदार प्रचार भी किया. जानिए इस सीट का हर रुझान और नतीजा…

पार्टी उम्मीदवार रुझान नतीजे
एनसीपी (एसपी) फहद अहमद
एनसीपी सना मलिक

सना मलिक के सामने पहले चुनाव में ही पिता नवाब मलिक की राजनीतिक विरासत को बचाने की चुनौती आ गई. नवाब मलिक अणुशक्ति नगर से दो बार विधायक रह चुके हैं. वे इस बार भी इसी सीट से लड़ना चाहते थे लेकिन बीजेपी की ओर से उन्हें हरी झंडी न मिलने पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम आगे कर दिया. नवाब मलिक ने इस बार मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ा है. 

यह भी पढ़ें :-  क्या वर्ली में आदित्य ठाकरे को चुनौती देंगे शिवसेना के मिलिंद देवड़ा, जानें क्या हैं वहां के समीकरण

भले ही सना मलिक पहला चुनाव लड़ रही हैं लेकिन आम लोगो में उनकी छवि एक परिपक्व नेता की है. जबकि फहाद अहमद के साथ ऐसा नहीं है. उन्हें स्वरा भास्कर के पति के रूप में ही पहचाना जाता है. यदि मतदाता ने बदलाव की इच्छा के साथ मताधिकार का उपयोग किया होगा तब भी उनके सामने दो समान विकल्प रहे होंगे. दोनों नए प्रत्याशी हैं, लेकिन पार्टी वही है, बस गुट अलग-अलग हैं. 

अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र मुंबई दक्षिण-मध्य का हिस्सा है. इस क्षेत्र में नवाब मलिक का अच्छा जनाधार है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button