देश

संध्या थियेटर ने अल्लू अर्जुन के आने की पहले दी थी सूचना, पुलिस बोली- नहीं मिला कोई लेटर


हैदराबाद:

साउथ के मेगास्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. हैदराबाद के संध्या थियेटर में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक्टर को आज गिरफ्तार किया था. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. इस बीच जिस संध्या थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मची थी, वहां के मैनेजमेंट का एक लेटर सामने आया है.

संध्या थियेटर मैनेजमेंट ने दावा किया है कि उन्होंने एक्टर के पुष्पा-2 के प्रीमियर से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. इसके बावजूद, पुलिस ने इंतजाम नहीं किए. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि थिएटर ने कोई जानकारी नहीं दी.

4 दिसंबर को मची थी भगदड़
आरोप है कि अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर की रात बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आए थे. थियेटर के बाहर इकट्ठा हुए फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए. भीड़ बढ़ती गई. एक्टर की एक झलक पाने और ऑटोग्राफ के लिए लोग जुटते जा रहे थे. इसी दौरान धक्कामुक्की हुई और भगदड़ मच गई. भीड़ को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. इस दौरान दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई. 

अल्लू अर्जुन पर गैर-इरादन हत्या का केस
महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और संध्या थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. आज चिक्काडपल्ली पुलिस ने ही अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें :-  ड्रोन से डिलिवरी, फ्लाइट जैसी सुविधाओं वाली बसें... गडकरी ने समझाया 5 साल में कितना बदल जाएगा ट्रांसपोर्ट

बेटे और पति के साथ फिल्म देखनी गई थी महिला
मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय रेवती के तौर पर हुई है. वह 4 दिसंबर को अपने बेटे और पति के साथ फिल्म देखने गई थी. भगदड़ में बेटा भी घायल हुआ. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट में दी गई अपनी याचिका में कहा कि संध्या थियेटर में भगदड़ के लिए वह किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं. 
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button