प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम रंग में सराबोर हुई संगम नगरी प्रयागराज, पूरे शहर में दिखा हर्ष-उल्लास का माहौल

सनातन एकता मिशन के अध्यक्ष अशोक पाठक ने कहा, “ भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पूरे प्रयागराज में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है. जगह जगह पटाखे फोड़े जा रहे हैं, मिठाइयां बंट रही हैं और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.”
इसी तरह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने विश्व की सबसे बड़ी 3डी रंगोली विश्व हिंदू परिषद के शिविर में प्रदर्शित की जो 30 फुट चौड़ी और 50 फुट लंबी है.
एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि इस रंगोली को बनाने में कुल 321 किलो प्राकृतिक रंग का उपयोग किया गया और यह रंगोली प्रभु राम और अयोध्या में बने मंदिर पर आधारित है.
दारागंज स्थित परकाला स्वामी मठ में विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. परकाला मठ के जनसंपर्क अधिकारी अनंत सयनम ने बताया कि प्रयागराज के अलावा अयोध्या में भी परकाला मठ में विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया.
आरएसएस के पदाधिकारी डॉक्टर मुरार जी त्रिपाठी ने बताया कि यमुना नगर में आज हजारों मंदिरों में कीर्तन भजन और भंडारे का आयोजन किया गया. उनके मुताबिक, यहां 11 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया गया जिसे लाखों लोगों ने देखा.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता अश्वनी मिश्रा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, विहिप के प्रांत कार्यालय केसर भवन स्थित महर्षि भारद्वाज वेद विद्यालय के आचार्यों और विद्यार्थियों ने मिलकर भगवान राम का अभिषेक किया.
शहर उत्तरी सीट से विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के एक सहयोगी ने बताया कि विधायक ने हनुमत निकेतन में सुंदरकांड का पाठ कराया जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया. पथरचट्टी रामलीला कमेटी द्वारा नगर में भगवान राम और सीता की झांकियां निकाली गईं जिसमें बढ़चढ़कर लोग शामिल हुए. इसी प्रकार नगर में अलग अलग जगहों पर शोभा यात्राएं निकाली गईं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर MP के CM ने की ओरछा के मंदिर में पूजा
ये भी पढ़ें- ‘राष्ट्र मंदिर’ में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर : CM योगी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)