संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान सरकार पर टिप्पणी नहीं थी : RSS

नागपुर:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने सोमवार को हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों, राजनीति और राजनीतिक दलों के रवैये पर अपनी राय रखी थी. विपक्ष की तरफ से भागवत के बयानों के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे थे. लेकिन अब RSS ने साफ कर दिया है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान सरकार पर टिप्पणी नहीं थी. इसका अलग मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. यानी RSS का आधिकारिक स्टैंड नहीं है.
नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा, “काम करते सब लोग हैं, लेकिन काम करते समय मर्यादा का पालन करना चाहिए. मर्यादा ही अपना धर्म और संस्कृति है. उस मर्यादा का पालन करके जो चलता है, वो कर्म करता है. लेकिन कर्मों में लिप्त नहीं होता. उसमें अहंकार नहीं आता कि मैंने किया है.. वो ही सेवक कहलाने का अधिकारी रहता है.”
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अहिल्याबाई होल्कर को उनकी 300 वीं जयंती पर याद किया
चुनावों में झूठ प्रसारित करना सही बात नहीं
मोहन भागवत ने लोकसभा चुनावों में प्रचार के तरीकों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “चुनाव में एक दूसरे को लताड़ना, टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल और झूठ प्रसारित करना सही बात नहीं है. ये अनुचित आचरण है. क्योंकि चुनाव सहमति बनाने की प्रक्रिया है.”
मोहन भागवत ने कहा था, “इस देश के लोग भाई-भाई हैं, इस बात को हमें अपने विचारों और अपने कामों में लाना होगा.” भागवत ने संसद में सरकार के विरोधियों को प्रतिपक्ष कहने की अपील की थी.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विवाद के बीच आरक्षण का समर्थन किया
समाज में एकता चाहिए
मोहन भागवत ने कहा, “समाज में एकता चाहिए, लेकिन अन्याय होता रहा है. इसलिए आपस में दूरी है. मन में अविश्वास है, हजारों वर्षों का काम होने के कारण चिढ़ भी है. हम सब एक हैं. सबके मत सही हैं. सब समान है, तो फिर अपने मत पर ही रहना ठीक है. दूसरों के मत का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए.”
मणिपुर में शांति की अपील
RSS चीफ भागवत ने मणिपुर की स्थिति का जिक्र करते हुए शांति बहाली की अपील की. उन्होंने कहा- “मणिपुर एक साल से शांति की राह देख रहा है. जरूरी है कि इस समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाए.”
इंद्रेश कुमार ने भी दिए थे ऐसे बयान
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम सीटें मिलने के पीछे अहंकार को कारण बताते हुए तंज कसा था.
योगी-भागवत की होनी है मुलाकात
इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की शनिवार को मुलाकात होनी है. संघ प्रमुख फिलहाल संघ शिक्षा वर्ग की बैठक के सिलसिले में गोरखपुर में हैं, जो योगी का गृह क्षेत्र भी है.
उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटने की जरूरत नहीं, आरएसएस शताब्दी वर्ष नहीं मनाएगा : मोहन भागवत
संसद में विरोधी नहीं, प्रतिपक्ष कहिए : RSS चीफ मोहन भागवत