दिल्ली में संघ शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, छात्रों को मिला पंच परिवर्तन का मंत्र
इस वर्ष संघ शिक्षा वर्ग 6 जून से प्रारंभ से प्रारंभ हुआ था और यह शनिवार, 22 जून को दीक्षांत के बाद पूर्ण हो जाएगा.वर्ग में 18 से 40 वर्ष की आयु के कुल 275 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण लिया जिसमें दिल्ली से 270 शिक्षार्थी तथा अन्य प्रांत से 5 शिक्षार्थी हैं.
इन 275 शिक्षार्थियों में से 202 विद्यार्थी तथा 73 कर्मचारी एवं व्यवसायी हैं.इन 202 विद्यार्थियों में स्नातक से लेकर बी.टेक., एम.टेक. एवं पीएचडी तक के विद्यार्थी हैं.73 कर्मचारी एवं व्यवसायियों में प्राध्यापक, अध्यापक, सरकारी कर्मचारी एवं व्यवसायी हैं.
इस वर्ग में शिक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार के औपचारिक प्रशिक्षण दिए गए.शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिदिन सुबह शाम शारीरिक प्रशिक्षण हुआ.मानसिक एवं वैचारिक स्पष्टता के लिए प्रतिदिन 4 सत्रों का बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया.जीवन के प्रत्येक सेकंड का सदुपयोग एवं प्रत्येक वस्तु संसाधन का समुचित उपयोग का अभ्यास व्यवस्था विभाग के अंतर्गत दिया गया.वर्ग में 24 घंटे की निश्चित दिनचर्या में जीवन जीते हुए अनेक औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त हुए.यहां कार्यकर्ताओं ने सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण प्राप्त किया.