देश

संजय राउत ने PM मोदी के रिटायरमेंट पर दिया बयान, CM फडणवीस ने यूं किया पलटवार


मुंबई:

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में पद छोड़ देंगे… रिटायर हो जाएंगे?
नहीं, ऐसा कोई सवाल ही नहीं है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा. उन्होंने नागपुर में ऐलान किया, ‘उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है. वह हमारे नेता हैं और प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे.’

फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में जारी अटकलों को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि मोदी अभी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे. सीएम फडणवीस, शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत के इस दावे पर पलटवार कर रहे थे कि प्रधानमंत्री (जो 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे) सत्तारूढ़ पार्टी के अघोषित नियम के अनुसार, इस वर्ष इस्तीफा दे देंगे कि उससे अधिक उम्र के पार्टी नेता मंत्री पद पर नहीं रह सकते. पार्टी का कहना है कि ऐसा कोई नियम मौजूद नहीं है और केंद्रीय मंत्रिमंडल में कम से कम एक सदस्य ऐसे हैं जो इस ‘आयु सीमा’ से अधिक हैं. 80 वर्षीय बिहार के नेता जीतन राम मांझी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री हैं. पीएम मोदी सहित अन्य कुछ नेता भी 75 के आसपास के होने वाले हैं. 

शिवसेना(उबाठा) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह संन्यास ले रहे हैं. राउत के इस दावे पर फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा,’अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे.’

यह भी पढ़ें :-  क्‍या पीएम मोदी की भविष्‍यवाणी की ओर बढ़ रहा शेयर बाजार...!

नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के संन्यास लेने की किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है. फडणवीस ने कहा, ‘उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। वह (मोदी) हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित है.

राउत ने दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा. इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित होता है, तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है। वो (जिसकी बात कर रहे हैं) मुग़ल संस्कृति है। अभी उस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है.’ सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने दावा किया कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button