"जेल से निकल कर मिलना चाहता था" : मल्लिकार्जुन खरगे से संजय सिंह ने की मुलाकात
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की. अपनी मुलाकात को लेकर संजय सिंह ने कहा, जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आशिर्वाद लेना था क्योंकि वह सदन में भी हमारा हौंसला बढ़ाते हैं. उनसे मुलाकात हुई. इस दौरान हमने पूरे देश में विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसी की कार्रवाई के बारे में भी बात की.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में जल्द ही एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम घोषित किया जाएगा जो सरकार बनने के बाद इंडिया गठबंधन लागू करेगा. संजय सिंह ने बताया, बाबा साहब की जयंती के मौके पर भारत में लोकतंत्र कैसे बचाना है, इसके लिए एकजूट होकर हम कैसे काम करेंगे इस बारे में बातचीत की गई. जल्द ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान किया जाएगा.
बीजेपी के मेनिफेस्टो को लेकर संजय सिंह ने कहा, जब मैं मल्लिकार्जुन जी से बात कर रहा था तो पता चला कि बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है लेकिन मैं पहले इसे देख लूं, फिर इस बारे में आप से बात करूंगा. 20 करोड़ लोगों को नौकरी मिली है क्या? महंगाई कम हो गई है क्या? देश में एमएसपी लागू हो गई क्या? उन्होंने कहा, मैं पूरा मेनिफेस्टो पढ़ने के बाद इस पर प्रतिक्रिया दूंगा.
यह भी पढ़ें :