Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

बिखरे जूते-चप्पल और यात्रियों का सामान… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद का ये वीडियो आपको झकझोर कर रख देगा


नई दिल्ली:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर भगदड़ मचने के बाद रेलवे स्टेशन पर किस तरह के हालात बने होंगे. इस वीडियो में चारों तरफ बिखरे हुए जूते-चप्पल और यात्रियों का सामान दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानों हर कोई अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह से वहां से बच निकलने की जद्दोजहद करने में लगा होगा. आपको बता दें कि इस हादसे में अभी तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

भगदड़ से पहले का भी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें स्टेशन पर लोगों की भीड़ नजर आई थी. भीड़ में लोग उस वक्त प्रयागराज जाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे थे और जयकारे लगा रहे थे लेकिन कुछ ही मिनटों में उनकी दुनिया ही बदल गई. 

इसके बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उनसे लोग सहम गए हैं. तस्वीरों में बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे, जबकि बड़ी भीड़ प्लेटफॉर्म और ओवरब्रिज पर उमड़ी हुई थी, जिस वजह से स्थिति को संभालने में लगे अधिकारियों की कोशिशें भी बेकार हो गईं. 

यह भी पढ़ें :-  बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरी चप्पलें और कपड़े... जानें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और कई लोग दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी और नई दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 15 पर खड़ी थी. अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. 

भगदड़ रात करीब 9.55 बजे शुरू हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button