जनसंपर्क छत्तीसगढ़

जिले की बिजली व्यवस्था को नई ताकत 2500 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाने की योजना, 340 करोड़ की सौगात – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की समीक्षा

कवर्धा/जिले में बिजली उपभोक्ताओं और किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। आरडीएसएस योजना के तहत 340 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिजली नेटवर्क को सुदृढ़ करने का कार्य चल रहा है। इसी संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक विजय शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 2,500 से अधिक नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, ओवरलोड और बार-बार ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी। अब तक 539 ग्रामों में पोल और केबल बिछाने का कार्य पूरा किया जा चुका है तथा 5,270 से अधिक पोल लगाए गए हैं। इसके साथ ही फीडर सेग्रिगेशन और एलटी लाइन सुधार कार्य में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि नए पोल और ट्रांसफार्मर की मजबूती व गुणवत्ता पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्य टिकाऊ और स्थायी हों ताकि आगे दोबारा देखने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गुणवत्ता की बाह्य समीक्षा कराई जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की बिजली संबंधी समस्याएं रखीं, जिन पर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया और समाधान के निर्देश दिए। विशेष रूप से छाँटा-झा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए बस्ती और पंप को अलग-अलग फीडर से जोड़ने पर सहमति बनी। वहीं लासाटोला और मैनपुरी क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग को देखते हुए, स्थायी समाधान तक 63 केवीए का अस्थायी ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :-  CG NEWS: मुख्यमंत्री साय का बच्चों से आत्मीय संवाद, आंगनबाड़ी में बांटी टॉफियां और पूछा हालचाल…

बैठक में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ई.डी. एस. सेलेट, ए.ई.ई. बी.के. कुसरे, एस.ई. ए. ठाकुर, एस.ई. आर. घोष, ई.ई. जी.एस. फ्लोरा, के.के. झा, आर.के. गोस्वामी सहित कैब कॉन कंपनी के प्रतिनिधि और जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button