देश

कभी गुमनामी में डूबा रहा पूर्वोत्तर आज नए 'विकसित भारत विजन' का प्रमुख केंद्र बन रहा : सिंधिया


नई दिल्ली:

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित पूर्वोत्तर राज्यों के सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विविधता दर्शाने वाले कार्यक्रम ‘अष्टलक्ष्मी’ में शामिल होने के बाद एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखकर पूर्वोत्तर में हो रहे विकास पर भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों पर प्रकाश डाला. इस लेख को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया. अब उनके इस पोस्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रीपोस्ट किया है. 

पीएमओ ने लेख को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी, डिजिटल समावेशन और बुनियादी ढांचे में निवेश के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. दिल्ली में अष्टलक्ष्मी महोत्सव पूर्वोत्तर के जीवंत कपड़ा क्षेत्र, पर्यटन के अवसरों और पारंपरिक शिल्प कौशल को सेलिब्रेट करता है.”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र, जो कभी गुमनामी में डूबा रहता था और पिछली सरकारों की अक्षमता के कारण अपंग था, आज विकसित भारत मिशन के लिए एक प्रमुख केंद्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हमारी सरकार ने पूर्वोत्तर को अपनी विविध संस्कृति और आर्थिक क्षमता के कारण ‘भारत का विकास इंजन’ बना दिया है.”

केंद्रीय मंत्री ने अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित लेख में देश के आठों पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर प्रकाश डाला था. उन्होंने लिखा, “नागालैंड के ओल्ड टेसेन गांव में, किसी भी गांव से अलग, शामें आराम करने के लिए नहीं होती हैं. निवासियों के लिए, यह समय ज्यादातर अपनी कृषि उपज की जांच करने, अपनी इन्वेंट्री को फिर से भरने और अपने विश्व प्रसिद्ध नागा किंग मिर्च के लिए अगले ऑनलाइन ऑर्डर की जांच करने के लिए अपने फोन को रिफ्रेश करने में उपयोग किया जाता है. कभी बाहरी दुनिया से कटा हुआ और बाहरी बाजारों से अनजान एक गांव, अब अपनी मिर्च को 250 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खरीदारों को डिजिटल माध्यमों से बेच रहा है.”

यह भी पढ़ें :-  हाथ में रुद्राक्ष माला, सूर्य को चढ़ाया जल, देखें PM मोदी के एकांतवास का नया VIDEO

उन्होंने लेख में बताया है कि परिवर्तन की यह कहानी केवल ओल्ड टेसेन गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के हर कोने में महसूस की जा सकती है. उन्होंने लिखा, “एक ऐसा क्षेत्र, जो कभी गुमनामी में डूबा हुआ था और पिछली सरकारों की अक्षमता के कारण अपंग था, आज नए ‘विकसित भारत विजन’ के लिए एक प्रमुख केंद्र बन रहा है. इसके मूल में एक व्यापक विकास और सामाजिक एकता का दृष्टिकोण है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं, जिन्होंने यथास्थिति को चुनौती दी है और पूर्वोत्तर को भारत का विकास इंजन बनाने के लिए यह मार्ग अपनाया है.”



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button