देश

संसद में हुई धक्कामुक्की मामला: क्राइम ब्रांच की टीम जाएगी संसद

संसद में हुई धक्कामुक्की मामले की जांच तेज हो चुकी है. इस मामले की जांच के लिए आज क्राइम ब्रांच की टीम संसद जाएगी. संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता और विपक्षी दल के सांसद जब आमने-सामने आ गए थे. तब वहां धक्का-मुक्की हो गई थी. इसी धक्का-मुक्की में भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद घायल हो गए थे. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया था. अब इसी मामले में क्राइम ब्रांच की जांच चल रही है.

धक्का-मुक्की केस में राहुल के खिलाफ एफआईआर

दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘‘धक्का-मुक्की” के सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की.

राहुल पर किन धाराओं में एफआईआर दर्ज

इस दौरान विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सांसद प्रतापचंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में ‘‘धक्का-मुक्की” के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे” में शामिल होने का आरोप लगाया है. राहुल के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें :-  हाथ में संविधान की कॉपी लेकर लोकसभा पहुंचीं इकरा हसन, कुछ इस अंदाज में ली सांसद पद की शपथ

इस बीच, पुलिस ने कांग्रेस द्वारा दी गई उस शिकायत पर एक अलग एफआईआर दर्ज करने पर कानूनी सलाह मांगी है, जिसमें बीजेपी सांसदों पर संसद परिसर में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम कानूनी सलाह ले रहे हैं कि क्या कांग्रेस नेताओं की शिकायत को एफआईआर में बदला जा सकता है.” उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. गांधी के खिलाफ मामले की जांच के बारे में अधिकारी ने कहा कि पुलिस उस जगह का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग करेगी, जहां घटना हुई थी. साथ ही विभिन्न मीडिया संस्थानों से भी संपर्क करके उनके पास मौजूद किसी भी वीडियो साक्ष्य के बारे में पूछताछ करेगी.

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने क्या कहा

एक सूत्र ने कहा कि जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस घटना का सीन भी क्रिएट कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ ‘‘धक्का-मुक्की” की. कांग्रेस ने भी इस मामले में पुलिस को एक शिकायत दी है.

(भाषा इनपुट्स के साथ)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button