

नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर जबकि कांग्रेस पार्टी 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. सीपीआईएम और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट गठबंधन की तरफ से छोड़ा गया है. 5 सीटों पर दोनों ही दलों ने दोस्ताना संघर्ष की बात कही है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि हम दोनों (कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस) उन ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. INDIA गठबंधन इसलिए बनाया गया था ताकि हम उन ताकतों से लड़ सकें जो सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना चाहते हैं. आज यह खुशी की बात है कि हमने चर्चा पूरी कर ली है और समन्वय के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगे.”
#WATCH श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि हम दोनों (कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस) उन ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। INDIA गठबंधन इसलिए बनाया गया था ताकि हम उन ताकतों से लड़ सकें जो… pic.twitter.com/D1jl7oYZw3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
बीजेपी ने जारी किया स्टार प्रचारकों का लिस्ट
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 40 नेताओं को शामिल किया गया है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं.
जम्मू कश्मीर में कब होंगे चुनाव
जम्मू कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा. परिणाम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.



