पाकिस्तान में सामने आया मंकीपॉक्स का दूसरा मामला, लोगों के बचाव के लिए किए जा रहे प्रभावी उपाय

कराची:
पाकिस्तान के सिंध स्वास्थ्य विभाग ने कराची में मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) के एक अन्य मामले की पुष्टि की है, जो शहर में इस बीमारी का पहला मामला है. एआरवाई न्यूज ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. शाह लतीफ टाउन के निवासी 28 वर्षीय पुरुष मरीज को उसकी पत्नी में लक्षण दिखने के बाद वायरस का संक्रमण हुआ है. मरीज की पत्नी ने विदेश यात्रा की थी.
इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ताकि दूसरों में ये हानिकारक संक्रमण न फैले. एआरवाई न्यूज ने बताया कि इससे पहले 25 जनवरी को पाकिस्तान ने 2025 में मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज किया था. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, 24 जनवरी को दुबई से लौटे मरीज की पहचान पेशावर हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी.
मरीज को इलाज के लिए पेशावर के सर्विसेज हॉस्पिटल ले जाया गया है. एआरवाई न्यूज के अनुसार, इस ताजा मामले के साथ ही स्वास्थ्य आपातकाल घोषित होने के बाद से पाकिस्तान में एमपॉक्स के कुल मामलों की संख्या 10 हो गई है. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को एमपॉक्स से बचाने के लिए प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं. मरीज के यात्रा इतिहास से खाड़ी देशों से जुड़े होने का पता चला है, जिससे वायरस के फैलने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
इससे पहले, शारजाह से यात्रा करने वाले एक यात्री में मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे थे. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, शारजाह से यात्रा करने वाले जावेद अहमद नामक यात्री में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं. राजनपुर निवासी अहमद को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया. चिकित्सा अधिकारियों ने कहा है कि मामला चिंताजनक है और वे सख्त एहतियात बरत रहे हैं.
मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है जो एमपॉक्स वायरस के कारण होती है. यह बीमारी आमतौर पर बुखार आने के 1 से 3 दिन बाद चेहरे पर दाने के साथ शुरू होती है और फिर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाती है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दाने कई चरणों से गुजरते हैं जैसे पुटिकाएं, मैक्यूल, पपल्स, पुस्ट्यूल और पपड़ी. अतिरिक्त लक्षणों में थकावट, सूजे हुए लिम्फ नोड्स, सिरदर्द और थकावट शामिल हो सकते हैं.