सैफ पर हमले के संदिग्ध की दूसरी फोटो आई सामने, वारदात के बाद बदले थे कपड़े
सैफ अली खान पर हुए हमले के संदिग्ध आरोपी की एक और तस्वीर सामने आई है. आरोपी ने वारदात के बाद कपड़े बदल लिए. इस नए सुराग के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की इससे पहले एक और तस्वीर सामने आई थी. मुंबई पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी की थी. आरोपी ने देर रात मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरी के इरादे से चाकू से हमला किया था.