देश

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर और एक जनवरी को धारा 144 लागू, नए साल का जश्न मनाने से पहले पढ़ लें ये खबर

पुलिस ने कहा कि उपरोक्त के मद्देनजर, असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग किये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता

खास बातें

  • ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा
  • विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है
  • सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है

नोएडा (उप्र):

New Year 2024: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आगामी 31 दिसंबर और एक जनवरी को निषेधाज्ञा लागू करने की शनिवार को घोषणा की. रविवार और सोमवार के लिए अनधिकृत जुलूस, धार्मिक प्रार्थनाएं आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें

ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निर्देशों के अनुसार, इस अवधि के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. आदेश के मुताबिक, अन्य इलाकों में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए पुलिस की इजाजत जरूरी होगी.

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है

आदेश में कहा गया है, “जश्न नए साल की पूर्व संध्या पर शुरू होंगे जो एक जनवरी तक जारी रहेंगे. इन जश्न के साथ-साथ समय-समय पर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है.”

‘उपचारात्मक उपाय किए जाने की जरूरत’

पुलिस ने कहा, “उपरोक्त के मद्देनजर, असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग किये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता… इसके मद्देनजर उचित व्यवस्था और उपचारात्मक उपाय किए जाने की जरूरत है.” पुलिस ने कहा कि इन निषेधात्मक उपायों का उल्लंघन दंडनीय होगा.

यह भी पढ़ें :-  हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025 : जश्‍न और मस्‍ती का आलम तो लोगों का आध्‍यात्‍म की ओर भी रहा झुकाव

ये भी पढ़ें- पवन कल्याण ने PM को लिखी चिट्ठी, आवास योजना में 35141 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया

ये भी पढ़ें- राहुल ने अग्निपथ योजना पर सरकार की आलोचना की, कहा-“अनगिनत मेहनती युवाओं के सपने बर्बाद हो गए”

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button