देश

सुरक्षा मामलों की समिति CCS की बैठक, पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री और गृहमंत्री भी शामिल


नई दिल्ली:

कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति सीसीएस की बृहस्पतिवार को बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में देश के ताज़ा सुरक्षा हालातों पर चर्चा की गई है. साथ ही जम्मू में पिछले कुछ वक्त में बढ़ते हुए आंतकी हमलों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई है. 

बता दें कि चुनावों के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आंतकवादी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. इतना ही नहीं केवल जुलाई में ही अब तक ई आंतकी हमले हो चुके हैं, जिसकी वजह से राज्य की सुरक्षा अहम मुद्दा बना हुआ है. सेना के जवानों द्वारा नियमित रूप से घाटी में आंतकवादियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक जवानों को कुछ खास सलफता नहीं मिल पाई है. 

ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई है. हालांकि, अभी तक बैठक में हुई चर्चा को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. 

15 दिनों में जम्मू-कश्मीर में हुए 4 बड़े हमले

महज 15 दिनों में घाटी 4 बड़े आतंकी हमलों से दहल गई है. इन हमलों में सेना के कई जवान शहीद हुए हैं और कई घायल. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना कई सारे सर्च ऑपरेशन भी कर रही है.

ओवरग्राउंड वर्करों और आंतकियों को किया गया है गिरफ्तार

पुलिस ने कई ओवरग्राउंड वर्करों और आतंकियों के समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार सोमवार को सेना के चार जवानों की हत्या सहित हाल के हमलों के बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है.

यह भी पढ़ें :-  UP Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में किसका पलड़ा भारी? किसे मिलेगा जनता का साथ

क्या है सीसीएस 

सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी के अक्ष्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं. पीएम के अलावा इसमें रक्षा मंत्री, गृह मंक्षी, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री शामिल होते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर फैसला लेने वाली यह सबसे बड़ी कमेटी है. इसके अलावा यह कमेटी रक्षा संस्थानों में अधिकारियों की नियुक्तियों से लेकर रक्षा नीति, रक्षा खर्च और देश की सुरक्षा से जुड़े सभी मामलों पर फैसले लेती है. रक्षा संबंधी मुद्दों को देखने के अलावा यह कमेटी कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर फैसले लेती है. विदेशी मामलों से संबंधित नीतिगत मामलों पर भी यही कमेटी विचार करती है. परमाणु ऊर्जा से संबंधित मामलों पर भी विचार करने का काम भी सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी ही करती है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button