विवेकानंद शिला पर PM मोदी की तपस्या, देखें तस्वीरें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह वही स्थान है जहां देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर भगवान शिव की प्रतीक्षा की थी. यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी के इस आध्यात्मिक प्रवास को लेकर कन्याकुमारी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा में 2000 हजार से ज्याद पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. कहा जा रहा है जितने समय तक पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर रहेंगे तब तक किसी भी आम टूरिस्ट को वहां जाने की अनुमति नहीं है.
पहले भी ‘तपस्या’ कर चुके हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी इन दिनों भले कन्याकुमारी में है लेकिन वो इससे पहले भी कई बार मंदिरों में दर्शन और तपस्या कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने कुछ दिन पहले गुजरात के द्वारका में समुद्र के अंदर समाधि लगाई थी. इससे पहले वह केदारनाथ में भी तपस्या कर चुके हैं. पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले रामेश्वरम में भी पूजा अर्चना की थी.