संसद के पहले दिन विपक्ष की खुशी देखिए, जब अखिलेश से गले मिले वेणुगोपाल, देखती रहीं डिंपल

संसद की सीढ़ियों पर अवधेश प्रसाद ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान सोनियां गांधी ने अवधेश प्रसाद से कुछ बात भी की.
सपा के सभी सांसद लाल रंग की टोपी और लार रंग का गमछा लगाए हुए नजर आए. सपा की महिला सांसदों ने गमछा तो पहना था लेकिन लाल टोपी नहीं लगाई थी.
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 37 सीटें जीती हैं. सपा की इस जीत ने अकेले के दम पर बहुमत हासिल करने का बीजेपी का सपना तोड़ दिया. इस जीत के साथ ही सपा लोकसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बाद सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.उत्तर प्रदेश में सपा ने 33.59 फीसदी वोट हासिल किए. वहीं बीजेपी 41.37 फीसदी वोटों के साथ केवल 33 सीटें ही जीत पाई है.
ये भी पढ़ें: SC से नहीं मिली जमानत, अभी दो दिन और जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, अब 26 को सुनवाई