देश

मुंबई के किन 8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए अंग्रेजों के जमाने के नाम, देखिए लिस्ट

रेलवे स्टेशनों के नए नाम केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी के बाद लागू होंगे.

मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ब्रिटिश काल में रखे गए मुंबई के 8 रेलवे स्टेशनों (Mumbai Railway Stations) के नाम बदलने वाली है. बुधवार को सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. रेलवे स्टेशनों के नए नाम केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी के बाद लागू होंगे.

यह भी पढ़ें

इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लेकर कैबिनेट ने मंजूरी दी है:- 

1. मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नया नाम नाना जगननाथ शंकर सेठ स्टेशन होगा.
2. करी रोड स्टेशन का नाम लालबाग स्टेशन होगा.
3. सैडहस्ट रोड स्टेशन का नाम बदलकर डोंगरी स्टेशन किया जाएगा.
4. मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मुम्बा देवी स्टेशन हो जाएगा.
5. चर्नी रोड स्टेशन का नाम जल्द ही गिरगांव स्टेशन होगा.
6. कॉटन ग्रीन का नाम कला चौकी स्टेशन होगा.
7. किंग सर्कल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तीर्थकर पार्श्वनाथ स्टेशन किया जाएगा.
8. डॉकयार्ड स्टेशन का नाम बदलकर मझगांव स्टेशन किया जाएगा.

इतिहासकार भरत गोथोस्कर ने बताया कि सभी प्रस्तावित रेलवे स्टेशन औपनिवेशिक मूल के नहीं हैं. विशेष रूप से एक स्टेशन का नाम मराठी शब्द से लिया गया है, जिसका ‘चारागाह भूमि’ होता है. उन्होंने बताया कि चर्नी रोड और मरीन लाइन्स जैसे कुछ स्टेशनों का स्थानीय महत्व है. सार्वजनिक मांग के बावजूद सरकार ने इनका नाम बदलने का फैसला लिया है. 

जम्मू-कश्मीर में होगा महाराष्ट्र भवन का निर्माण

दूसरी ओर, महाराष्ट्र कैबिनेट ने महाराष्ट्र भवन के निर्माण का संकेत देते हुए जम्मू-कश्मीर में 2.5 एकड़ जमीन की खरीद को मंजूरी दे दी है. वहीं, अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्या नगर किया गया है. कैबिनेट ने उत्तान (भायंदर) और विरार (पालघर) के बीच सी लिंक के निर्माण को भी हरी झंडी दे दी है.

यह भी पढ़ें :-  लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार, हरियाणा में करने वाले थे मर्डर, कारतूस और 6 पिस्टल बरामद

गिराया जाएगा 124 साल पुराना मुंबई का ये मशहूर बंगला, BMC ने चस्पा किया नोटिस; कोर्ट पहुंचे मालिक

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button