"अरविंद केजरीवाल को अपने मैसेज भेजें…. " : पत्नी सुनीता ने शुरू किया नया व्हॉटसऐप अभियान

केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था .
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी ने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ नाम का एक अभियान शुरू किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया. उन्होंने कहा आप अपना आशीर्वाद और प्रार्थना उन्हें व्हाट्सएप नंबर 8297324624 पर भेज सकते हैं. आप कोई भी संदेश भेज सकते हैं. संदेश भेजने के लिए आपको आम आदमी पार्टी का होने की जरूरत नहीं है सभी लोग संदेश भेज सकते हैं. मेरे पति सच्चे देशभक्त हैं, उन्होंने जिस तरह अदालत में अपना पक्ष रखा उसके लिए बहुत साहस चाहिए.
यह भी पढ़ें
सुनीता केजरीवाल ने कल दावा किया था कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें ‘‘बहुत परेशान” किया जा रहा है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है. उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है. यह अत्याचार नहीं चलेगा…जनता जवाब देगी.”
बता दें ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था तथा वह एक अप्रैल तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस को भेजा 1700 करोड़ की रिकवरी का नोटिस : सूत्र