शीना बोरा हत्याकांड : 'नहीं मिल रहीं हड्डियां और अवशेष, हो गए गायब'- CBI ने मुंबई की कोर्ट को बताया
मुंबई:
देश के बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) को लेकर चल रहे मुकदमे में नया मोड़ आ गया है. अब सरकारी पक्ष को साल 2012 में मिले शीना बोरा के अवशेष नहीं मिल रहे हैं. सरकारी पक्ष ने अदालत को बताया कि 2012 में जब शीना बोरा की कथित तौर पर हत्या की गई थी, उस वक्त पेन पुलिस ने कथित तौर पर उसकी हड्डियां और अवशेष बरामद किए थे, लेकिन अब उसका पता नही चल रहा है कि वो कहां है? मुंबई के भायखला इलाके में सरकारी जेजे अस्पताल (JJ Hospital) के एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ चिकित्सक की गवाही के दौरान गुरुवार को अभियोजन पक्ष ने यह खुलासा किया.
अवशेष नहीं मिलने पर अब तक सुनवाई तीन बार स्थगित हो चुकी है और अब अगली सुनवाई 27 जून को होनी है.
2012 में मिले थे शीना के अवशेष
केस के मुताबिक शीना के अवशेष सबसे पहले 2012 में पेन पुलिस स्टेशन के अधिकारी को मिले थे और उन्होंने इसे फोरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल मुंबई भेजा था. जांच के बाद अवशेषों को वापस पेन पुलिस स्टेशन भेज दिया गया था.
ये मामला तब तक अज्ञात रहा जब साल 2015 में खार पुलिस ने शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को गिरफ्तार किया.
2015 में खार पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान राय ने खार पुलिस को वो जगह दिखाई, जहां शीना के शव को कथित तौर पर ठिकाने लगाया गया था. खार पुलिस ने शरीर के हिस्सों को परीक्षण के लिए भेजा था.
CBI ने दिल्ली एम्स भेजे थे अवशेष
यह मामला जब सीबीआई को स्थानांतरित किया गया तो एजेंसी ने पेन पुलिस द्वारा बरामद शव के अवशेषों को आगे की विस्तृत जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स भेजा था ताकि यह पुष्टि की जा सके कि क्या 2012 और 2015 में पाए गए अवशेष एक ही व्यक्ति के हैं.
ये भी पढ़ें :
* 6 की मौत… 1200 पर्यटक फंसे … सिक्किम में बादल फटा और बाढ़ में बह गई जिंदगियां
* उत्तर प्रदेश में 44 सीटों पर कैसे हार गई बीजेपी? पार्टी ने शुरू की समीक्षा
* घरों के मामले में मुंबई दुनिया का तीसरा सबसे महंगा शहर, जानें इस लिस्ट में दिल्ली का है कौन सा नंबर