देश

शाम को हिंडन पहुंचीं शेख हसीना फिर हुआ क्या? जानें कल शाम से सुबह तक की पूरी स्टोरी










शेख हसीना के भारत आने से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ.


दिल्ली:

बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया और शेख हसीना (Sheikh Hasina In India) को न सिर्फ प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा, बल्कि देश भी छोड़ना पड़ा है. ढाका छोड़ते ही शेख हसीना अपने सबसे पुराने और अजीज दोस्त भारत के पास शरण के लिए दौड़ी चली आईं. वह C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से सोमवार को वह ढाका से त्रिपुरा के अगरतला के रास्ते भारत पहुंचीं.

ये भी पढें-बांग्लादेश LIVE: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, शेख हसीना के लंदन जाने पर आया ये अपडेट | भारत को क्यों चौकन्ना रहने की जरूरत

सोमवार शाम को 6 बजे के करीब उनका विमान गाजियाबाद के पास हिंडन एयरबेस के पास उतरा. जहां से सेना की मदद से उनको किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया, शेख हसीना अभी कहां रुकी हैं, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सवाल ये भी है कि वह भारत में कब तक रुकेंगी और वह कहां जाएंगी.

शेख हसीना के भारत आने से अब तक की कहानी

  • बांग्लादेश के मौजूदा हालात और शएख हसीना को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को संसद में बयान जारी कर सकते हैं. 
  • सोमवार को ढाका छोड़ते समय शेख हसीना ने भारत के लिए सुरक्षित रास्ते की मार्ग की मांग की थी, उनकी अपील को तुरंत स्वीकार कर लिया गया.
  • सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के जेट विमानों ने शेख हसीना के भारत पहुंचते ही बांग्लादेश वायु सेना के सी-130 विमान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया.
  • भारत ने हसीना के विमान के उतरने तक उस पर सेना ने कड़ी नजर रखी.
  • शेख हसीना जब गाजियाबाद के हिंडन एरयबेस पहुंचीं तो उसके बाद उनको एक सेफ हाउस भेज दिया गया. उनका विमान अब भी वहीं पर मौजूद है.
  • हिंडन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा समेत शीर्ष खुफिया और सैन्य अधिकारियों के साथ शेख हसीना से मिलने पहुंचे.
  • सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. वह आज रात भारत में ही रहेंगी. जिस जगह पर पूर्व बांग्लादेशी पीएम रुकी हैं, वहां की सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही सख्त कर दी गई है. 
  • भारत सरकार इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि शेख हसीना को यहां घर जैसा ही महसूस हो.
  • पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति की बैठक में शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने की घटनाओं के नाटकीय मोड़ की समीक्षा की गई. 
  • कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और राजनयिकों की सुरक्षा पर मुख्य फोकस किया गया. 
  • पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस बैठक में अजित डोभाल मौजूद नहीं थे. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए.
  • बैठक में शेख हसीना की “भारत समर्थक” छवि के साथ-साथ विरोध प्रदर्शनों में भारत विरोधी तत्वों की भागीदारी की वजह से भारतीय नागरिकों और राजनयिकों  की सुरक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया. 
यह भी पढ़ें :-  गंगा प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई एनजीटी के आदेश पर रोक, उत्तराखंड सरकार को बड़ी राहत

शेख हसीना दुनिया में किसी भी देश पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महिला हैं. मुश्किल हालातों में बांग्लादेश छोड़ने के बाद वह लंदन जाने पर विचार कर रही हैं. दरअसल उनके रिश्तेदार लंदन, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में रहते हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button