दुनिया

"शाइनी ग्लोडन ग्लो, तारों से भरा आकाश": पृथ्वी के 'एयरग्लो' की शानदार तस्वीर; NASA ने की शेयर

NASA ने शेयर की पृथ्वी के होरिजोन की एक स्टनिंग तस्वीर.

नई दिल्ली:

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा लगातार ब्रह्मांड की आश्चर्यजनक तस्वीरें (NASA Shares Earth’s ‘Airglow Pic) खींचती है, जिससे अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. जो लोग पृथ्वी और स्पेस को दिखाने वाले एजुकेशनल वीडियो और शानदार फोटो देखना पसंद करते हैं, उनके लिए नासा का इंस्टाग्राम हैंडल किसी खजाने से कम नहीं है. हाल ही में नासा ने (NASA) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से ली गई पृथ्वी के होरिजोन की एक स्टनिंग फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास मोगेन्सन ने खींचा है, इस फोटो में पृथ्वी पर रोशनी फैलाने वाला एक चमकदार ग्लोडन ग्लो दिखाई दे रहा है. नासा के मुताबिक, जब सूरज की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल के भीतर परमाणुओं और अणुओं के संपर्क में आती है, तो वायुमंडलीय चमक पैदा होती है. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढे़ं-ब्रह्मांड का अब तक का सबसे बड़ा एक्स-रे मैप आया सामने, दिखे 7 लाख से ज्यादा ब्लैक होल

ISS से ली गई हाई-एक्सपोज़र फोटो

नासा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “अंतरिक्ष यात्रियों को अपने डेली शेड्यूल में ब्रेक लेना चाहिए- आपको भी ऐसा करना चाहिए! माइंडफुलनेस और मेडिटेशन, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अंतरिक्ष में लंबे समय के मिशन के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण हैं, जिन्हें यहां पृथ्वी पर लागू किया जा सकता है.” स्पेस एजेंसी नासा ने कहा, “पृथ्वी की वायुमंडलीय चमक और तारों से भरे आकाश को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से ली गई इस हाई-एक्सपोज़र तस्वीर में कैद किया गया है, यह पापुआ न्यू गिनी के उत्तर-पूर्व में प्रशांत महासागर से 258 मील ऊपर है.”

फोटो में पृथ्वी के ऊपर चमकता ग्लोडन ग्लो दिखाई दे रहा है, साथ ही तारों से भरे आकाश के बैकड्रोप में डार्क कंट्रास्ट के बीच एक गोल्डन रंग की पट्टी दिखाई दे रही है.  Space.com के मुताबिक, इस घटना को एयरग्लो कहा जाता है. ऐसा तब होता है, जब सूर्य की रोशनी ऊपरी वायुमंडल में परमाणुओं और अणुओं को ऊर्जावान बनाता है, जिससे वे अंतरिक्ष से दिखाई देने वाली एक नरम चमक उत्सर्जित करते हैं.

यह भी पढ़ें :-  सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष भेजने वाले बोइंग स्टारलाइन को इस वजह से करना पड़ा असफलताओं का सामना

NASA ने दिखाया पृथ्वी-आकाश का ऐसा नजारा

नासा ने फोटो के विवरण में लिखा, “ISS से पृथ्वी की सतह के ऊपर तारों से भरा आकाश देखा गया. पृथ्वी के वायुमंडल के गोल्डन ग्लो के ऊपर रेड ग्लो देखा गया.पृथ्वी की सतह बादलों से घिरी हुई है, जो पूरी तरह से महासागर जैसी लग रही है. बायीं ओर, स्टेशन के नौका साइंस मॉड्यूल और प्रिचल डॉकिंग मॉड्यूल हैं, दोनों रोस्कोस्मोस से हैं,” बता दें कि अंतरिक्ष एजेंसी ने कुछ दिन पहले फोटो शेयर की थी और तब से पोस्ट को दस लाख से ज्यादा लाइक और हजारों टिप्पणियां मिल चुकी हैं.

एक यूजर ने लिखा, “अंतरिक्ष की विशालता उन सभी बाउंड्रीस को धुंधला कर देती है जो इंसानों ने अपने लिए बनाई हैं.” वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, “यह शानदार तस्वीर है! अंतरिक्ष यात्री ने लंबे एक्सपोज़र में सही गोल तारे के लिए किसी तरह के स्टार ट्रैकर का उपयोग किया होगा  ताकि सब कुछ स्थिर दिखे. उन्हें बधाई,” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “सांस लेने का समय”? , “मेरी सांसें रुक गईं”. चौथे यूजर ने लिखा, “खूबसूरत और गंभीर तस्वीर, आख़िरकार हम स्पेस की विशालता में बस एक छोटी सी चट्टान हैं!” 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button