देश

'स्टैंड-अप पर स्टैंड-ऑफ': कुणाल कामरा की टिप्पणी पर भड़की शिवसेना, तोड़फोड़, FIR, जानें 10 बड़ी बातें

  • कुणाल कामरा के शो के बाद शुरू हुआ विवाद: कुणाल कामरा ने मुंबई के ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब’ में अपने शो ‘नया भारत’ के दौरान एक गाना गाया. इसमें फिल्म ‘दिल तो पागल है’ की पैरोडी के जरिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया गया. बिना नाम लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल शिंदे गुट को नागवार गुजरा.यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

  • शिवसेना कार्यकर्ताओं का फूट पड़ा गुस्सा: शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इस टिप्पणी को अपमानजनक माना. रविवार को कार्यकर्ताओं ने खार स्थित क्लब में तोड़फोड़ की. कुर्सियां, लाइटें और एंट्री गेट को नुकसान पहुंचाया गया. उनका दावा था कि कामरा ने उनके नेता की छवि धूमिल करने की कोशिश की.

  • कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज: शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर 24 मार्च 2025 को मुंबई के खार थाने में कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(बी) (सार्वजनिक शरारत) और 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

  • शिवसेना नेताओं ने साधा निशाना: शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने भी खार थाने में शिकायत दर्ज की. उन्होंने कामरा के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत को भी इसमें शामिल करने की मांग की. उनका आरोप था कि यह एक सुनियोजित हमला था.

  • तोड़फोड़ पर कार्रवाई: खार पुलिस ने तोड़फोड़ के मामले में राहुल कनाल सहित 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया. BNS की धारा 135 (आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने 19 लोगों को नामजद किया और 15-20 अन्य की पहचान की जा रही है.

    यह भी पढ़ें :-  सतारा : मूर्ति विसर्जन के दौरान जनरेटर में ब्लास्ट, युवक सहित सात बच्चे घायल
  • कामरा ने क्या कहा? कामरा ने 24 मार्च को सोशल मीडिया पर संविधान की किताब के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की. कैप्शन में लिखा, “आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता…”. उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी का हिस्सा बताया और कहा कि हंसी को अपराध नहीं माना जा सकता. उनके समर्थकों ने इसे सपोर्ट किया.साथ ही उन्होंने माफी मांगने से इनकार किया है. 

  • नेताओं ने क्या कहा? डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि किसी को भी संविधान की सीमा से बाहर नहीं जाना चाहिए. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कामरा से माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि कॉमेडी की आजादी है, लेकिन बदनामी बर्दाश्त नहीं होगी. उद्धव गुट ने कामरा का बचाव किया.

  • हैबिटेट क्लब का बयान: जिस स्टूडियो में शो हुआ, उसने तोड़फोड़ के बाद अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया. क्लब ने बयान जारी कर घटना पर स्तब्धता जताई और कहा कि वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे. यह वही जगह है जहां ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो भी फिल्माया गया था.

  • सोशल मीडिया पर बहस: कामरा के समर्थकों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया, जबकि शिंदे गुट के लोगों ने इसे ढिठाई करार दिया. ट्विटर पर #KunalKamra ट्रेंड करने लगा. कुछ ने उनकी हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने इसे गैर-जिम्मेदाराना कदम कहा.

  • पहले भी विवादों में रहे हैं कामरा: यह पहली बार नहीं है जब कामरा विवाद में फंसे. 2020 में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ ट्वीट पर अवमानना का मामला, अर्नब गोस्वामी से फ्लाइट में बहस और 2022 में तिरंगे के अपमान का आरोप (जो खारिज हुआ) उनके पुराने विवाद हैं. हर बार वे बेबाकी से जवाब देते रहे हैं.

    यह भी पढ़ें :-  क्या JJP का शिवसेना और NCP जैसा होगा हाल? BJP ने पहले तोड़ा नाता, अब विधायकों पर नजर!
  • Show More

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button