देश

महिला को मारे थप्‍पड़, लोगों पर फेंके सामान… जलंधर के स्‍वयंभू धर्मगुरू का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने


चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस ने कुछ वक्‍त पहले स्‍वयंभू ईसाई धर्मगुरू बजिंदर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था. इसके कुछ सप्ताह बाद अब उनके ऑफिस में एक पुरुष और एक महिला पर हमला करने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह काफी गुस्‍से में हैं और यह देखकर के वहां पर बैठे लोग सहम जाते हैं. जालंधर में रहने वाला बजिंदर सिंह ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विज्‍डम’ का प्रमुख हैं और खुद को “पैगंबर बजिंदर” कहता है. 

पिछले महीने का उसके ऑफिस का एक सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है, जिसमें सिंह लोगों पर चीजें फेंकता और उन्‍हें थप्‍पड़ मारता दिखाई दे रहा है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि बजिंदर सिंह ने जिन्‍हें पीटा वह उनके ही कर्मचारी हैं. 

गुस्‍से में बजिंदर, लोगों को मारे थप्‍पड़

वीडियो में नजर आता है कि वह सबसे पहले एक शख्‍स को बार-बार थप्‍पड़ मारता है और फिर एक महिला से बहस करने लगता है और बेहद गुस्‍से में नजर आता है. अचानक से वह महिला पर एक किताब जैसी दिखने वाली चीज फेंकता है. इस दौरान सोफे पर बैठी महिला की गोद में एक बच्‍चा भी होता है. इसके बाद जब महिला उसके पास आकर के अपना विरोध जताती है तो वह उन्‍हें भी थप्‍पड़ मारता है. इस दौरान कमरे में मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव करते हैं और बजिंदर सिंह को रोकने की कोशिश करते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  MP Election Results 2023: मध्यप्रदेश में फिर खिलने जा रहा 'कमल', जानें BJP की सत्ता वापसी की 5 अहम वजह

वहीं इससे पहले एक महिला ने स्वयंभू धर्मगुरु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 2017 में सिंह के चर्च में शामिल हुई थी और 2023 में चर्च छोड़ दिया था. 2022 में सिंह ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छुआ था. 

महिला ने लगाए हैं बेहद गंभीर आरोप

मोहाली में रिपोर्टर्स से बातचीत में महिला ने कहा, “जब मैं कॉलेज जाती थी वे मेरे पीछे कार भेजता था, जो घर तक मेरा पीछा करती थी. उसने मुझसे कहा कि क्या वह चाहती है कि तेरे पिता कभी घर वापस न आएं और क्या चाहती हो कि मां चर्च से जिंदा न जाए. मैं उदास थी और किसी से भी अपनी आपबीती साझा नहीं कर सकती थी.” 

इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि सिंह अफीम के व्यापार और महिलाओं की तस्करी में शामिल था. उन्‍होंने आरोप लगाया, “वे महिलाओं के साथ गलत काम करते हैं और जो कोई भी आवाज उठाता है उसे मार दिया जाता है या धमकाया जाता है.”

राष्ट्रीय महिला आयोग की गिरफ्तारी की मांग

एसीपी बबनदीप सिंह ने कहा कि सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी से संबंधित आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. 

हालांकि बजिंदर सिंह ने आरोपों को खारिज कर दिया है. उसने कहा, “मैं छोटे बच्चों का पिता हूं, मैं ऐसा गलत काम कभी नहीं कर सकता.” साथ ही कहा कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने उनके साथ गलत किया है. 

यह भी पढ़ें :-  Video : नशे में धुत ड्राइवर ने हरियाणा ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार से घसीटा, वारदात कैमरे में कैद

पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप 

यह पहली बार नहीं है जब सिंह गलत कारणों से सुर्खियों में हैं. इससे पहले 2018 में पंजाब के जीरकपुर की एक महिला ने सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 2022 में दिल्ली के एक परिवार ने आरोप लगाया था कि सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उनकी बेटी की बीमारी का इलाज करेगा और इसके लिए उसने पैसे भी लिए थे. बाद में उनकी बेटी की मौत हो गई. वहीं 2023 में आयकर विभाग की टीम ने सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. 

हरियाणा के एक जाट परिवार में जन्मे सिंह का कहना है कि 10 साल पहले ही ईसाई धर्म अपना लिया था. वह जालंधर और मोहाली में चर्च चलाता है और सोशल मीडिया पर सिंह के काफी फॉलोअर्स हैं. 

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद स्‍वयंभू धर्मगरू के लिए और मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि अगर उन्हें कोई नई शिकायत मिलती है तो वे जांच का दायरा बढ़ाएंगे. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button