दुनिया
बेरूत में शुकर और तेहरान में हानिया, इजरायल ने 24 घंटे के अंदर निपटा दिए अपने 2 सबसे बड़े दुश्मन!

हानिया के बारे में जानिए
- इस्माइल हनीया फिलिस्तीनी नेता था.
- कतर की राजधानी दोहा में रहकर संभालता था हमास का कामकाज.
- साल 2017 से खालिद मेशाल के उत्तराधिकारी के तौर पर संभाला हमास का कामकाज.
- हानिया के गाजा आने-जाने पर मिस्त्र ने लगाई थी रोक.
- अप्रैल 2024 में हानिया के 3 बेटों को इजरायल ने किया था ढेर
कौन था फउद शुकर?
- हिजबुल्लाह कमांडर था फउद शुकर.
- इजरायल ने बेरूत में फउद को मार गिराया.
- फउद शुकर मजदल शम्स नरसंहार के लिए था जिम्मेदार.
- शुकर हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का राइट हैंड था..
- अमेरिका ने फउद पर रखा था 5 मिलियन डॉलर का इनाम
हमास में कब शामिल हुआ था हानिया?
इस्माइल हानिया साल 1987 में हमास से जुड़ा था. वह साल 2017 से हमास का चीफ पॉलिटिकल लीडर बना. हमास में फैसला लेने वाली सबसे बड़ी इकाई शूरा परिषद ने साल 2021 में उसे 4 साल के लिए दोबारा चुना था. संगठन में उसका कद इतना बड़ा था कि उसे चुनौती देने वाला कोई भी नहीं था. यही वजह है उसे निर्विरोध चुन लिया गया. हमास चीफ होने की वजह से हानिया इजरायल का कट्टर दुश्मन था. उसका अब खात्मा हो गया है. इससे पहले हिजबुल्लाह टॉप कमांडर फुआद शुकर को इजरायल ने मार गिराया था.