Sikkim Assembly Election Result 2024 Live: सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू, शुरुआती रुझानों में SKM आगे
Sikkim Assembly Election Result 2024 Live: सिक्किम विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज शुरू हो गई है. सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है तो वहीं विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) उसे सत्ता से बेदखल करने पर नजरें टिकाए हुए है. भाजपा, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. आज सुबह छह बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छह जिलों में छह स्थानों पर मतगणना हो रही है. गंगटोक जिले में नौ, नामची में सात, पाकयोंग में पांच, सोरेंग और ग्यालशिंग में चार-चार तथा मंगन में तीन सीटों के लिए मतगणना जारी है.
पहले चरण में 19 अप्रैल को 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से लगभग 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. एकमात्र लोकसभा सीट पर पड़े मतों की गणना देश के बाकी हिस्सों के साथ 4 जून को की जाएगी.