सिक्किम: भारी भूस्खलन की चपेट में आकर नष्ट हुआ तीस्ता बांध पावर स्टेशन

एक मिनट के अंदर ही पावर स्टेशन पूरी तरह से नष्ट हो गया.
गंगटोक:
सिक्किम में मंगलवार की सुबह भारी भूस्खलन के कारण नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) तीस्ता स्टेज 5 बांध का पावर स्टेशन नष्ट हो गया. पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही छोटी-मोटी भूस्खलन की वजह से 510 मेगावाट के पावर स्टेशन से सटी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक गया और पावर स्टेशन पर गिर गया. राहत की बात रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. दरअसल लगातार भूस्खलन के कारण कुछ दिन पहले ही पावर स्टेशन को खाली करा दिया गया था.
भूस्खलन का दिल दहला देने वाला VIDEO..
सिक्किम के सिंगतम में एक विशाल भूस्खलन हुआ, जिससे NHPC तीस्ता स्टेज पॉवर हाउस को नुकसान पहुंचा है.#Sikkim । #Landslide pic.twitter.com/qmQnytnDQQ
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) August 20, 2024
पावर स्टेशन के निकट काम कर रहे लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में चट्टान का एक हिस्सा खिसकता हुआ दिखाई दिया और देखते ही देखते ये पावर स्टेशन के ऊपर गिर गया. एक मिनट के अंदर ही पावर स्टेशन नष्ट हो गया.
जून महीने में बारिश ने मचाई थी तबाही
इस साल जून महीने में सिक्किम में हुई भारी बारिश ने जोरदार तबाही मचाई थी. भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी में उफान आ गया था. जिससे उत्तरी पश्चिम बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. प्रशासन को कलिम्पोंग-दार्जिलिंग मार्ग पर यातायात की आवाजाही रोकनी पड़ी थी. इस दौरान उत्तरी सिक्किम में भारी भूस्खलन भी हुआ था. भूस्खलन में हुई तबाही में कई लोगों मौत हो गई, जबकि कई लापता हो गए थे.साल 2023 में, बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ से चुंगथांग में तीस्ता बांध ता कुछ हिस्सा बह गया था.
Video : Kolkata Rape-Murder Case: Supreme Court ने CBI से गुरुवार तक मांगी जांच की रिपोर्ट