देश

सिक्किम: भारी भूस्खलन की चपेट में आकर नष्ट हुआ तीस्ता बांध पावर स्टेशन

एक मिनट के अंदर ही पावर स्टेशन पूरी तरह से नष्ट हो गया.


गंगटोक:

सिक्किम में मंगलवार की सुबह भारी भूस्खलन के कारण नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) तीस्ता स्टेज 5 बांध का पावर स्टेशन नष्ट हो गया. पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही छोटी-मोटी भूस्खलन की वजह से 510 मेगावाट के पावर स्टेशन से सटी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक गया और पावर स्टेशन पर गिर गया. राहत की बात रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. दरअसल लगातार भूस्खलन के कारण कुछ दिन पहले ही पावर स्टेशन को खाली करा दिया गया था.

पावर स्टेशन के निकट काम कर रहे लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में चट्टान का एक हिस्सा खिसकता हुआ दिखाई दिया और देखते ही देखते ये पावर स्टेशन के ऊपर गिर गया. एक मिनट के अंदर ही पावर स्टेशन नष्ट हो गया.

जून महीने में बारिश ने मचाई थी तबाही

इस साल जून महीने में सिक्किम में हुई भारी बारिश ने जोरदार तबाही मचाई थी. भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी में उफान आ गया था. जिससे उत्तरी पश्चिम बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. प्रशासन को कलिम्पोंग-दार्जिलिंग मार्ग पर यातायात की आवाजाही रोकनी पड़ी थी. इस दौरान उत्तरी सिक्किम में भारी भूस्खलन भी हुआ था. भूस्खलन में हुई तबाही में कई लोगों मौत हो गई, जबकि कई लापता हो गए थे.साल 2023 में, बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ से चुंगथांग में तीस्ता बांध ता कुछ हिस्सा बह गया था.

यह भी पढ़ें :-  जन औषधि केंद्रों ने बचाए गरीब रोगियों के 30 हजार करोड़ : जेपी नड्डा

Video : Kolkata Rape-Murder Case: Supreme Court ने CBI से गुरुवार तक मांगी जांच की रिपोर्ट


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button