देश

सड़कों पर सन्‍नाटा, चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस, बवाल के बाद बहराइच में आज ऐसे हैं हालात

12 कंपनी PSC, 2 कंपनी CRPF और एक RAF कंपनी को भेजा गया

हालात जब हाथ से निकलने लगे तो सोमवार को मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता को बहराइच भेजा गया. इस दौरान माहौल को बेहतर बनाने के लिए चार आईपीएस, दो एएसपी, चार डिप्टी एसपी को तैनात किया गया. सभी अधिकारियों ने बहराइच में मोर्चा संभाला. इसके साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 12 कंपनी पीएसी, दो कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी आरएएफ को भेजा गया जबकि रेंज और जोन के अधिकारी मौके पर पहले से मौजूद थे. यहां से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बहराइच में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए फोर्स ने गली-गली में सर्च शुरू किया और उपद्रवियों को खदेड़ा. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान को तैनात किया गया. सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन का सख्त एक्शन देख उपद्रवी और अराजक तत्व अंडरग्राउंड हो गए. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उपद्रवियों की तलाश शुरू की. इस दौरान 30 से ज्यादा अराजकतत्वों को हिरासत में लिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार पर हुआ हंगामा

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर भारी पुलिस बल और तनाव के बीच किया गया. महसी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया, ‘मृतक का अंतिम संस्कार उसके परिवार के सदस्यों ने कर दिया.’ हिंसा के दौरान मारे गए राम गोपाल मिश्रा की मां मुन्नी देवी ने कहा, ‘मेरा बेटा मर गया, हमें न्याय चाहिए’ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह जब राम गोपाल का शव रेहुआ मंसूर गांव पहुंचा, तो वहां हजारों की भीड़ एकत्र हो गई थी. लोग शव लेकर महसी तहसील पहुंचे और तहसील के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद बहराइच में बवाल बढ़ गया था. 

यह भी पढ़ें :-  UP के सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी की जब्त होगी संपत्ति, घरेलू सहायिका की खुदकुशी का है मामला

Latest and Breaking News on NDTV

बवाल करने वाले 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज 

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि फिलहाल बहराइच में पूरी तरह से शांति है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि घटना में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें चार उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि अज्ञात अराजक तत्वों की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी नजर पूरी मामले पर है. उनके निर्देश पर उपद्रवियों की तलाश तेज कर दी गई है. सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीजीपी ने स्थानीय निवासियों से अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें :- बहराइच में हिंसा के बाद आज हालात काबू में, भारी फोर्स तैनात, CM योगी से मिलेगा मृतक का परिवार


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button