सर जी जान बचा लीजिए… जब दबंगों के डर से शिक्षा अधिकारी के सामने शिक्षकों ने जोड़ लिए हाथ
शिक्षक डर के मारे स्कूल नहीं जा रहे हैं, स्कूल में ताला लगा है.
पटना:
सर जी जान बचा लीजिए कहीं भी ट्रांसफर कर दीजिए कहीं भी काम कर लेंगे… बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के सामने पीड़ित शिक्षकों ने हाथ जोड़कर ये बात कही और बताया कि राजेश यादव जान से मार देगा. अपना दुख बताते हुए पीड़ित शिक्षकों ने बताया कि कैसे दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी राजेश यादव ने अपने साथियों के साथ उनपर हमला किया और लाठियों से पिटाई की. जिसमें सात शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पूरी घटना जमुई जिले के सिमुलतला थाना अंतर्गत बसंतपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय की है.
22 अक्टूबर को दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी राजेश यादव एक बोलेरो और तीन बाइक पर सवार होकर अपने एक दर्जन हथियारबंद साथियों के साथ बसतपुर स्कूल पहुंचा था. दो लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर उसने ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित 7 शिक्षकों को दौड़ा दौड़ाकर लाठी डंडे व तेजधार हथियार पीटा.
गनीमत से बची जान
मामले की जांच में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ बसतपुर स्कूल पहुंचे थे. जहां पीड़ित शिक्षकों ने हाथ जोड़कर अपर मुख्य सचिव से गुहार लगाते हुए कहा कि जान बचा लीजिए बहुत मारा उनका ट्रांसफर कहीं भी कर दीजिए कहीं भी काम करने को तैयार है. साथ ही पीड़ितों ने कहा कि राजेश यादव ने गिनकर 70 लाठी मारी. साथ ही तलवार से भी मारा, गनीमत रही की जान बच गई.
मुख्य सचिव ने शिक्षकों की पूरी बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि उनके साथ अब ऐसा कुछ नहीं होगा और अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद भी विद्यालय में ताला लगा रहा. एक भी शिक्षक राजेश यादव के डर से स्कूल नहीं पहुंचा. छात्र-छात्राएं बिना पढ़ाई के ही वापस घर लौट गए.
ये भी पढ़ें- यूपी में ट्रेन को डिरेल की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Video : Iran Israel War: Iran Military Base पर Israel का हमला कितना असरदार? अब Iran का क्या होगा प्लान?