देश

4 जून को पानी लेकर बैठना… BJP की बड़ी जीत की भविष्यवाणी करने वाले PK का विरोधियों को चैलेंज


नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक बयान इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. अपने इस बयान में प्रशांत किशोर ने कहा था कि 4 जून को एक बार फिर मोदी सरकार की सत्ता में वापसी होगी. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) या NDA को 303 या इससे ज्यादा सीटें मिलेंगी. अब उनके इस भविष्यवाणी को लेकर ही कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि, जो लोग उनकी भविष्यवाणी पर सवाल उठा रहे हैं उनको प्रशांत किशोर ने अब जवाब भी दे दिया है. प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि पानी पीना अच्छा है क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है. जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आकलन से चकित हैं, उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए. 



आपको बता दें कि 21 मई को  The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा था कि इस समय विपक्ष और आम लोगों का आकलन इसी के इर्दगिर्द घूम रहा है कि भाजपा को 370 सीटें आएंगी या नहीं और 272 की कोई बात ही नहीं कर रहा है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 272 है. इस चुनाव में ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, तमिलनाडु और केरल इन राज्‍यों में जितनी सीटें भाजपा के पास हैं, उससे 15-20 सीटें बढ़कर आएंगी. इन राज्‍यों में भाजपा का वोट शेयर भी बढ़ेगा. यानि आज जो एनडीए की स्थिति है, उससे बेहतर ही स्थिति बन सकती है, सीटें कम होने की संभावना बहुत दिखाई देती है.  

यह भी पढ़ें :-  शरद पवार की अजित पवार को लेकर की गई भविष्यवाणी से एनसीपी के दोनों गुट आमने-सामने

The Hindkeshariसे खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने चार प्रमुख भविष्यवाणी की थी. उन्होंने उस दौरान कहा था कि इस बार भी नरेंद्र मोदी की ही नेतृत्व में एक बार फि बीजेपी सत्ता में आ रही है. आइये जानते हैं उन्होंने उस दौरान क्या कुछ कहा था…

4 जून को किसकी बनेगी सरकार ?

प्रशांत किशोर के मुताबिक मोदी सरकार सत्ता में वापसी करेगी. उनके मुताबिक देश में मोदी विरोध लहर देखने को नहीं मिल रही है. मोदी के नाम पर बीजेपी इस चुनाव को जीतने जा रही है.

बीजेपी को सीटें कितनी मिलेंगी?

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि उनके मुताबिक 400 पार और 370 का नारा बस बीजेपी का चुनावी गेम है. विपक्ष इसको समझ नहीं पाया और बुरी तरह उलझ कर रह गया. उनका कहना है कि एनडीए साल 2019 की तरह 303 के स्कोर पर या फिर उससे भी अच्छे नंबरों के साथ पास हो जाएगी.

उत्तर में क्या बीजेपी को नुकसान हो रहा है? 

प्रशांत किशोर ने The Hindkeshariसे कहा कि उत्तर और पश्चिम में करीब 325 लोकसभा सीटें हैं. यह क्षेत्र 2014 से बीजेपी का गढ़ रहा है. मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी पश्चिम और उत्तर में बीजेपी को कोई खास नुकसान होता नहीं दिख रहा है. 

क्या बीजेपी पूर्व-दक्षिण में चौंकाएगी?

उन्होंने बताया कि पूर्व और दक्षिण में, जहां करीब 225 सीटें हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास इन राज्यों में 50 से कम सीटें हैं. पहले भले ही बीजेपी का प्रदर्शन इन जगहों पर अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन इस चुनाव ओडिशा, तेलंगाना, बिहार, आंध्र, बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल  जैसे दक्षिण-पूर्वी राज्यों में बीजेपी की सीटें घटने की बजाय बढ़ेंगी. यहां पर पार्टी कुल सीटों में 15-20 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें :-  मोदी का 'जादू' या दीदी की 'ममता'... कौन होगा बंगाल का टाइगर? क्या बदल जाएगी 2019 वाली तस्वीर


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button