देश

नागपुर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करके छह किशोर सुधार गृह से भागे, बरेली के IG के नाम पर ठगी

नागपुर शहर और रेलवे पुलिस की टीमें सुधार गृह से भागे किशोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं.

नागपुर/बरेली:

नागपुर में एक सरकारी सुधार गृह में छह किशोरों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और वहां से भाग गये. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कपिल नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सभी किशोर रविवार सुबह यहां पाटनकर स्क्वायर स्थित सुधार गृह से भाग गये. उन्होंने बताया कि इन किशोंरो की उम्र 17 वर्ष बतायी जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘फरार हुये किशोरों पर चोरी और डकैती जैसे अपराधों का अंजाम देने का आरोप है. किशोर जब सुधारगृह के आंगन में थे, तभी उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया, चाबियां छीन लीं और बाहर भाग गए.” उन्होंने बताया कि उनमें से दो गोंदिया के हैं, जबकि बाकी यहां कपिल नगर, हुडकेश्वर, कलमणा और इमामबाड़ा के निवासी हैं. अधिकारी ने बताया कि शहर और रेलवे पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं.

यह भी पढ़ें

वहीं साइबर ठगों ने बरेली क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर राकेश सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके करीबियों और अन्य लोगों को मैसेज कर रुपयों की मांग की. मामले में साइबर थाने में सोमवार को शिकायत दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि बरेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से धन मांगे जाने की जानकारी मिली है.उन्होंने बताया कि इस बारे में साइबर थाने ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली: होटल रूम के अंदर कपल का शव बरामद, पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने का किया दावा

पुलिस महानिरीक्षक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है. वह आपसे संपर्क करके रुपये की मांग कर सकता है इसलिए सावधान रहें. किसी के पास कोई मैसेज आता है तो उसका स्क्रीनशार्ट और यूआरएल पुलिस को उपलब्ध कराएं. साइबर ठगों ने पिछले सप्ताह आंवला क्षेत्र से सांसद धर्मेंद्र कश्यप और मशहूर शायर वसीम बरेलवी के नाम से भी फर्जी आईडी बना चुके हैं. वसीम बरेलवी ने इस मामले में बरेली के किला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button