देश
ओडिशा के क्योंझर में सड़क हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत

क्योंझर:
ओडिशा के क्योंझर जिले के चंपुआ इलाके में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सभी मृतक एक कार में सवार थे. मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि यह घटना रिमुली बाइपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वे एक ही परिवार के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)