देश

नूपुर शर्मा के खिलाफ 'सर तन से जुदा' का लगाया था नारा, अजमेर दरगार के खादिम सहित छह लोग बरी 


अजमेर :

अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती और पांच अन्य को एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को बरी कर दिया, जिन्हें 2022 में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निशाना बनाते हुए ‘सर तन से जुदा’ नारा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जून 2022 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गौहर चिश्ती और अन्य को नूपुर शर्मा के खिलाफ अजमेर शरीफ दरगाह के बाहर ‘सर तन से जुदा’ नारा लगाते देखा जा सकता था. नूपुर शर्मा को पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद पार्टी ने निलंबित कर दिया था. 

दो साल से अधिक समय तक चली सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष 22 गवाह और 32 दस्तावेज पेश किए गए. 

सरकारी वकील गुलाम नाजमी फारूकी ने कहा, ” जून 2022 में आरोपियों ने अजमेर शरीफ दरगाह के प्रवेश द्वार के नजदीक ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाया था. खादिम गौहर चिश्ती, ताजिम सिद्दीकी (31), फखर जमाली (42), रियाज हसन दल (47), मोइन खान ( 48), और नासिर खान (45) को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अब अदालत ने बरी कर दिया है.” 

कांस्‍टेबल जयनारायण ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट 

कांस्टेबल जयनारायण की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जून 2022 को वह दोपहर करीब तीन बजे ड्यूटी पर थे, उस वक्‍त अजमेर में एक जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण दिए गए थे. 

रिपोर्ट के अनुसार, खादिम गौहर चिश्ती और अन्य ने अजमेर शरीफ दरगाह के बाहर मौजूद करीब ढाई से तीन हजार लोगों की मौजूदगी में लाउडस्पीकर पर ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाया था. इसके बाद खादिम के खिलाफ धार्मिक स्थल पर भीड़ को उकसाने और हत्या के आह्वान का मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें :-  हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर्स का सिर मुंडवाना पड़ गया भारी, हो गई कड़ी कार्रवाई

घटना के बाद गौहर चिश्ती अजमेर से भाग गए और उन्हें अहसानुल्लाह नाम के एक व्यक्ति ने हैदराबाद में आश्रय दिया. बाद में पुलिस ने दोनों को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :

* ‘तुम कहो तो वाह वाह, मैं सत्य भी कह दूं तो सिर तन से जुदा…’ पहली बार सामने आईं नूपुर शर्मा, जानें क्या-क्या कहा
* कड़ी सुरक्षा के बीच नूपुर शर्मा ने दिल्ली के बूथ पर डाला वोट, कैमरे पर मुस्कुराते हुए दिखाई स्याही लगी उंगली
* अजमेर: रेप पीड़िता की टीसी काटने पर स्कूल की मान्यता रद्द:शिक्षा निदेशालय ने निकाला आदेश

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button