मेरठ में मुस्कान ने करवाए पति के 15 टुकड़े, प्रेमी साहिल के कमरे में तंत्र-मंत्र की तस्वीरें कर रही हैरान

(इसी ड्रम में सौरभ के टुकड़ों को डालकर सीमेंट भर दिया गया)
मुस्कान और साहिल की हिमाचल वाली प्लानिंग ऐसे हुई फेल
प्लानिंग के तहत ही दोनों ने सौरभ के सोशल मीडिया अकाउंट पर हिमाचल के कौसानी के वीडियो डाले. पत्नी मुस्कान से जब सौरभ के परिवार ने उसके बारे में पूछा तो वह पूरे परिवार को भी गुमराह करती रही, लेकिन सौरभ फोन पर बात नहीं कर रहा था तो परिवार को शक हुआ. सौरभ के परिवार ने ब्रह्मपुरी थाने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को पकड़कर पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती की तो मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस को ड्रम में सील किए शव की जानकारी दी.

(बाएं सौरभ और दाएं मुस्कान के माता-पिता)
मुस्कान के माता-पिता ने की बेटी को फांसी देने की मांग
मुस्कान के माता-पिता ने भी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने ही बेटी को पुलिस के हवाले किया है. सौरभ अच्छा लड़का था, हमारी बेटी की खराब थी. मुस्कान की मां और पिता ने कहा कि मेरी लड़की ने मुझे बताया कि मैंने सौरभ की हत्या की है तो हमने तुरंत पुलिस को बुलाकर अपनी लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया.
सौरभ मेरी बेटी से प्यार करता था, मुस्कान को साहिल ने नशे का आदी बनाया
उन्होंने ये भी बताया कि सौरभ मेरी बेटी से बहुत प्यार करता था. साहिल खुद नशा करता है और उसी ने मेरी बेटी को भी नशा सिखाया. मेरी बेटी भी नशे का इंजेक्शन लगाती थी और गांजा पीती ती. साहिल ने बेटी से कहा कि सौरभ आ गया है, अब हम नशा नहीं कर पाएंगे इसलिए सौरभ की हत्या की. सौरभ अच्छा लड़का था, बस वो मेरी बेटी से प्यार करता था और उसने मेरी बेटी से लव मैरिज की थी. सौरभ की 6 साल की बेटी अब हमारे साथ है.