सर्बिया की संसद में धुआं ही धुआं, विपक्षी सांसदों ने फेंके कई स्मोक ग्रेनेड, VIDEO

Serbian Parliament Chaos: दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश सर्बिया की संसद से मंगलवार को ऐसे नजारे सामने आए, जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. सर्बिया के संसद में विपक्षी सांसदों ने कई स्मोक ग्रेनेड फेंके, जिससे पूरा संसद धुआं-धुआं हो गया. इस दौरान कुछ सांसदों में हाथापाई भी हुई. मिली जानकारी के अनुसार चार महीने पहले रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों के मौत हुई थी. इसी घटना के खिलाफ मंगलवार को संसद में भारी बवाल हुआ.
सर्बियाई संसदीय सत्र के लाइव टेलीविजन प्रसारण में यह बवाल देखने को मिला. लाइव प्रसारण में यह दिखा कि सर्बिया के विपक्षी सांसदों ने सरकार की नीतियों के विरोध में संसद के अंदर स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके. इसके बाद पूरे संसद में काला और गुलाबी धुआं फैल गया.
#BREAKING #Serbian opposition lawmakers toss smoke grenades in parliament – VIDEOhttps://t.co/WYWhK7Er8f pic.twitter.com/mQBDo9hbNa
— APA News Agency (@APA_English) March 4, 2025
रेलवे स्टेशन ढहने में 15 लोगों की हुई थी मौत
विपक्षी सांसद सरकार से नाराज प्रदर्शन कर रहे छात्रों का भी समर्थन कर रहे थे. मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में नोवी सैड ट्रेन स्टेशन के ढहने के बाद से ही राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसेक की सरकार के खिलाफ लगभग हर दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी. वुसेक राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी हैं.

विरोध-प्रदर्शन के बाद 29 जनवरी को सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. वुसेविक ने कहा था, “मेरी सभी से अपील है कि वे भावनाओं को शांत करें और बातचीत की ओर लौटें.” उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा देश में तनाव कम करने के उद्देश्य से है.

मंगलवार को सर्बियाई प्रगतिशील पार्टी (एसएनएस) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने सत्र के एजेंडे को मंजूरी दी जिसके बाद कुछ विपक्षी नेता अपनी सीट से उठकर संसद के अध्यक्ष की तरफ दौड़े. इसी दौरान सुरक्षा गार्ड्स से उनकी हाथापाई देखने को मिली. जिसके बाद कुछ विपक्षी सांसदों ने स्मोक ग्रेनेड फेंके. जिसके बाद संसद में धुआं भर गया.