देश

पहाड़ों ही नहीं, राजस्थान में गिर रही 'बर्फ', तस्वीरें देख लगने लगेगी सर्दी


जयपुर:

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की हालत खराब कर दी है. आलम ये है कि राजस्थान के फ़तेहपुर में पारा माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है और इसका असर अब दिखने लगा है. यही वजह है कि राजस्थान में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सर्द हवाओं के कारण शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गई है और जिससे मैदानी इलाकों में पारा तेजी से नीचे गिरा है.

राजस्थान मेंं कहां कितनी ठंड

फ़तेहपुर में पारा जहां माइनस एक डिग्री पहुंच चुका है. वहीं आठ शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है. सीकर के फ़तेहपुर में बीती रात पारा माइनस एक डिग्री सेल्सियस रहा. चूरू में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं सीकर में तापमान 1.5 रहा. संगरिया में तापमान 2.5, पिलानी में 2.8 और माउंट आबू में तीन डिग्री सेल्सियस रहा. अभी राजस्थान के 15 ज़िलों में दो तीन दिन तक ऐसी ही जोरदार सर्दी रहेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान में कैसे बढ़ी ठंड

उत्तरी भारत की ओर से चलने वाली ठंडी हवाओं के असर से राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अब सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है. शुक्रवार से सर्द हवाएं चलना शुरू हो गई, जिससे कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है. शुक्रवार को प्रदेश के 15 शहर ऐसे रहे जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा था. इस दौरान सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में दर्ज किया गया था. हनुमानगढ़ के संगरिया में 6.5, सीकर में 7.0 और करौली में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. 

यह भी पढ़ें :-  कराकाट में का बा? राजाराम सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह को पीछे छोड़ा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button