अमेरिका में बर्फीला तूफान, 6 करोड़ लोग हो सकते हैं प्रभावित
वॉशिंगटन:
अमेरिका में इस वक्त जमा देने वाली ठंड है. इसी बीच मौसम विभाग ने भी लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. अमेरिकी मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि यह अमेरिका के लिए इस साल का पहला शीतकालीक तूफान है. माना जा रहा है कि इस तूफान की वजह से 6 करोड़ लोगों की जिंदगियां प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि न्यूजर्सी से लेकर कैनसास और मिसौरी तक के लिए यह इस दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है.
सीएनएन के मुताबिक अमेरिका में 6 करोड़ से अधिक लोगों के लिए किसी न किसी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है जबकि हवाई यातायात निगरानी साइट फ्लाइटअवेयर ने लगभग 2,200 उड़ाने रद्द होने और 25,000 से अधिक उड़ानों में देरी होने की जानकारी दी है. अमेरिका के लिए साल की पहली तूफानी प्रणाली से आई तेज हवाओं के कारण कैनसस और मिसौरी में बर्फानी तूफान की स्थिति उत्पन्न हो गई, जबकि पूर्वी राज्यों में कई इंच बर्फ की चादर बिछ गई है.
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने कई वाहन दुर्घटनाओं के कारण एक प्रमुख राजमार्ग बंद होने की सूचना मिलने के बाद निवासियों से “कृपया घर पर ही रहने” का आग्रह किया है. साथ ही एनडब्ल्यूएस ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में आधा इंच तक बर्फ जमा हो सकता है और तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिर सकते हैं. रविवार सुबह से ही कैनसस में जमा देनी वाली बारिश और बर्फबारी होने लगी है.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार से सोमवार की रात तक वॉशिंगटन के आसपास के क्षेत्रों में 10 इंच तक बर्फ गिर सकती है, जिससे “यात्रा खतरनाक हो सकती है और सड़कों को बंद करना पड़ सकता है.” इससे अमेरिकी सांसदों का काम मुश्किल हो सकता है, जिन्हें संवैधानिक आदेश के अनुसार 6 जनवरी को कैपिटल हिल में बैठक कर पिछले वर्ष के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता को प्रमाणित करना है.