अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 6 करोड़ लोग प्रभावित; पटरी से उतरी लोगों की जिंदगी
अमेरिका में बर्फीला तूफान जमकर कहर बरपा रहा है. अब तक इस भयंकर तूफान की वजह से 60 मिलियन यानि 6 करोड़ लोग प्रभावित हुए है, वहीं मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की बात कही जा रही है. खतरनाक बर्फीले तूफान ने अमेरिका के एक दर्जन से अधिक राज्यों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया, जिससे मिडिल अमेरिका के कैनसस से लेकर पूर्वी तट पर न्यू जर्सी तक 6 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए.
18 इंच तक हुई बर्फबारी
अमेरिका के बड़े हिस्से में भारी बर्फबारी, बर्फीले तूफान की वजह से मौसम बेहद सर्द हो चुका है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर परिस्थितियों के कारण सोमवार को ट्रांसपोर्ट बुरी तरह प्रभावित हुआ. NOAA ने एक बयान में कहा, “कुछ लोगों के लिए, यह एक दशक से अधिक समय में सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है. सोमवार सुबह तक चैपमैन और सेंट जॉर्ज, कंसास में 18 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कैमरून, मिसौरी और मेसन, वेस्ट वर्जीनिया में 10 इंच से अधिक बर्फबारी हुई.
1,900 से अधिक उड़ानें रद्द
फ्लाइट ट्रैकर प्लेटफॉर्म फ्लाइटअवेयर के अनुसार, सोमवार को अमेरिका में 1,900 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. देश के कुछ प्रमुख एयरपोर्ट के लिए, न्यूयॉर्क में जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (JFK) में औसतन 46 मिनट की देरी हुई, जिससे 104 से अधिक उड़ानें रद्द हो गईं. शिकागो ओ’हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (ओआरडी) में औसतन 50 मिनट की देरी हुई, जिससे 140 से अधिक उड़ानें रद्द हो गईं.
तूफान की वजह से कई लोगों की मौत
तूफान की वजह से रेल यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हुई. नेशनल रेलरोड पैसेंजर कॉरपोरेशन (एमट्रैक) ने 50 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दीं. आउटेज ट्रैकर PowerOutage.us के अनुसार, शाम 4:20 बजे तक 250,000 से अधिक ग्राहकों को बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. बताया गया कि तूफान से संबंधित यातायात दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए.