दुनिया

Solar Eclipse 2024: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में दिखा रोशनी का चमकीला छल्ला, देखिए फोटोज

2 अक्टूबर 2024 की रात को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) लगा, जो अब समाप्त भी हो चुका है. यह सूर्य ग्रहण रात को 9 बजकर 12 मिनट से 3 अक्टूबर रात 3 बजकर 17 मिनट तक चला. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं था.

twitter

2 अक्टूबर की रात को लगा सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका के उत्तरी हिस्सों और आर्कटिक, ब्राजील, अर्जेंटीना, पेरू, चिली,  फिजी, पेरू, ब्यूनो आयर्स, होनोलूलू, अंटार्कटिका के साथ ही दक्षिण अमेरिका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में वलयाकार सूर्य ग्रहण  देखा गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह वलयाकार सूर्य ग्रहण था, जो रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire Eclipse) भी कहलाता है. ये नजारा बहुत सी जगहों पर देखा गया. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, तब रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण होता है. सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक पाने की वजह से यह रिंग जैसा दिखाई देता है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रशांत महासागर, चिली में इस्ला डी पास्कुआ में “रिंग ऑफ फायर”  देखा गया. दक्षिणी गोलार्ध के हिस्से पर इसे देखा गया, जब चंद्रमा ने लगभग पूरी तरह से सूर्य को कवर कर लिया. इस दौरान चमकदार दृश्य आसमान में देखा गया.

Latest and Breaking News on NDTV

“रिंग ऑफ फायर” ग्रहण अर्जेंटीना के सांता क्रूज़ प्रांत के प्यूर्टो सैन जूलियन में भी देखा गया. वलयाकार सूर्य ग्रहण देखने के लिए एक महिला ने सेफ्टी के लिए मास्क पहना हुआ था.

Latest and Breaking News on NDTV

 जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तो चंद्रमा के पीछे सूर्य का बिंब कुछ वक्त के लिए पूरी तरह ढक जाता है. परछाई वाली जगह पर आसमान में सूर्य का आधा या पूरा हिस्सा ढका दिखता है, इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

twitter

twitter

यह भी पढ़ें :-  Solar Eclipse 2024 : तस्‍वीरों में देखिए सूर्य ग्रहण के शानदार नजारे 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button