देश

कहीं JCB जलाई तो कहीं फूंकी गाड़ियां, नागपुर की सड़कों की ये तस्वीर बता रही है क्या कुछ हुआ होगा


नई दिल्ली:

औरंगजेब की कब्र पर जारी विवाद में महाराष्ट्र का नागपुर सोमवार रात झुलस गया. शहर में सुबह-सुबह उसके जख्म दिखाई दे हैं. सोमवार को सड़क पर उतरे दंगाइयों ने दर्जनों गाड़ियों फूंक दीं. पुलिसवालों पर पथराव किया, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए. नागपुर के हंसापुरी में रातभर क्या कुछ हुआ, इसकी गवाही सड़क पर जली गाड़ियां दे रही हैं. साथ ही आप सड़कों पर बिखरे पत्थर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि रातफर दंगाइयों ने कैसे उपद्रव मचाया होगा. 

सड़क किनारे पड़े हैं जले वाहन

नागपुर में सोमवार की रात को जिस तरह से हिंसा हुई उसके निशान अब मंगलवार की सुबह देखने को मिल रहे हैं. जिन इलाकों में हिंसा हुई वहां मंगलवार सुबह कई गाड़ियां जली हुई दिखी. इन गाड़ियों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोमवार की रात को किस कदर हिंसा की गई है. 

जेसीबी तक को नहीं छोड़ा

हिंसा करने वाले उपद्रवियों ने सोमवार की रात किस कदर तांडव मचाया होगा इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि हिंसा के दौरान उन्होंने जेसीबी तक को नहीं छोड़ा. कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए जबकि आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें :-  नागपुर हिंसा: उपद्रवियों ने की थी महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़

बीजेपी ने क्या कुछ कहा 

इस हिंसा को लेकर नागपुर मध्य सीट से बीजेपी विधायक प्रवीण दटके ने कहा कि मैं आज सुबह-सुबह यहां पहुंचा हूं. यह पूरी घटना पहले से ही तय थी. कल सुबह आंदोलन के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में घटना हुई, फिर सब कुछ सामान्य रहा. बाद में भीड़ ने सिर्फ़ हिंदुओं के घरों और दुकानों में प्रवेश किया.पहले सभी कैमरे तोड़ दिए गए और फिर हथियारों के साथ हिंसा को अंजाम दिया गया.मैंने सीपी (पुलिस आयुक्त) से बात की, यह एक संवेदनशील क्षेत्र है. हमने पीआई संजय सिंह को दो घंटे तक कॉल किया लेकिन उनका फ़ोन बंद था.हम पुलिस से संपर्क कर रहे थे. जब पुलिस यहां पहुंची, तो यहां सब कुछ हो चुका था. मैं सीएम से भी बात करूँगा.अपराधियों की तस्वीरें डीवीआर में हैं. हम इसे पुलिस को मुहैया कराएंगे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button