देश

बेटा सब्जी लाने गया और मैं छुपकर महाकुंभ आ गई… दादी का ये वीडियो जीत रहा दिल


प्रयागराज:

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में एक बुजुर्ग महिला तारादेवी आई है जो 1945 से हर कुंभ में स्नान करने पहुंचती है. तारादेवी अकेली अपने बेटे से छुपकर महाकुंभ में पहुंची.है. इनका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. The Hindkeshariसे खास बातचीत के दौरान इन्होंने कुंभ के प्रति प्रेम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वे 5 साल की उम्र से ही कुंभ रही हैं. जिंदगी में कभी भी इन्होंने कोई कुंभ नहीं छोड़ा है. देखिए The Hindkeshariकी उनसे दिलचस्प बातचीत

वीडियो देखें

बेटे से छिपकर कुंभ नहाने आई हैं

तारादेवी ने The Hindkeshariसे बात करते हुए बताया कि बेटा सब्जी लेने गया था, ऐसे में मौका पाते ही वो छिपकर कुंभ मेले में आ गईं. वो बताती हैं कि 1945 से ये सिलसिला जारी है, जो अब तक जारी है.  उन्होंने कहा कि मैंने घर में किसी से नहीं बताया है कि मैं कुंभ में नहाने आई हूं, बस अपनी पोती को इसकी जानकारी दी है.

1 महीने तक रहूंगी

तारादेवी ने बताया कि वे 1 महीने तक कुंभ में रहेंगी. इस दौरान जब The Hindkeshariने पूछा कि घरवाले चिंतित होंगे, तब तारादेवी ने जवाब दिया कि वे जानते हैं कि मैं सुरक्षित रहूंगी.

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दादी आपने दिल जीत लिया. एक अन्य यूज़र ने लिखा है, इस उम्र में इतना उत्साह, इतनी लगन देखकर मैं चकित हूं.
 

यह भी पढ़ें :-  The Hindkeshariइंडिया पर आज आपके लिए क्या-क्या है खास? यहां देखिए पूरी लिस्ट


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button