दुनिया

महाभियोग से बचे दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति, पास नहीं हो सका प्रस्ताव; मार्शल लॉ के लिए मांगी थी माफी


नई दिल्‍ली:

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल (South Korean President Yoon Suk Yeol) महाभियोग से बच गए हैं. उनकी सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने संसद के बाहर जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन के बावजूद वोटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया. विपक्षी दलों ने महाभियोग प्रस्ताव (Impeachment Motion) का प्रस्ताव रखा था, जिसे पारित करने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत थी. हालांकि यून की पीपुल पावर पार्टी के लगभग पूर्ण बहिष्कार के कारण यह विफल हो गया. यून ने मंगलवार को मार्शल लॉ लगाकर देश और दुनिया को चौंका दिया था. हालांकि छह घंटे के बाद ही उन्‍होंने अपना यह फैसला पलट दिया था और बाद में इसके लिए माफी भी मांगी थी. 

नेशनल असेंबली के स्पीकर वू वोन-शिक ने कहा, “मतदान करने वाले सदस्यों की संख्या आवश्यक दो-तिहाई बहुमत तक नहीं पहुंची”. साथ ही कहा कि इसके परिणामस्‍वरूप महाभियोग वोट “वैध नहीं” था. 

नेशनल असेंबली स्‍पीकर ने PPP को घेरा 

उन्होंने कहा कि देश-और दुनिया देख रही थी. “यह बहुत अफसोस की बात है कि इतने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर भी वोट नहीं हो सका.” उन्होंने कहा कि यह सत्तारूढ़ दल की ओर से “लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने में विफलता” को दर्शाता है. 

पीपीपी ने मतदान के बाद दावा किया कि उसने “गंभीर विभाजन और अराजकता” से बचने के लिए महाभियोग को रोक दिया और कहा कि वह “इस संकट को अधिक व्यवस्थित और जिम्मेदार तरीके से हल करेगी.” 

वोटिंग के दौरान संसद के बाहर लोगों का हुजूम 

इस परिणाम ने संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही भारी भीड़ को निराश किया. पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों की संख्‍या करीब डेढ़ लाख थी, जबकि आयोजकों का दावा है कि यून को हटाने के लिए संसद के बाहर 10 लाख लोग प्रदर्शन कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें :-  साउथ कोरिया कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा बेबी ‘सप्लायर’, सरकार की मंजूरी से हुआ ऐसा एडॉप्शन फ्रॉड कहीं नहीं देखा होगा

सत्ताधारी दल के सांसदों के सदन से बाहर चले जाने पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई लोग हताशा में रोने लगे.  

Latest and Breaking News on NDTV

30 साल की जो आह-ग्योंग ने कहा, “भले ही आज जो हम चाहते थे वो परिणाम नहीं मिला, लेकिन मैं न हतोत्साहित हूं और न ही निराश हूं क्योंकि हम आखिरकार इसे हासिल कर लेंगे.”

उन्होंने एएफपी को बताया, “जब तक हमें यह नहीं मिल जाता, मैं यहां आती रहूंगी.”

यून दक्षिण कोरिया के लिए सबसे बड़ा खतरा : म्‍युंग 

विपक्ष की बुधवार को फिर से कोशिश करने की तैयारी है. वहीं कई प्रदर्शनकारियों ने अगले वीकेंड में प्रदर्शन जारी रखने की कसम खाई है. 

विपक्षी नेता ली जे-म्युंग ने कहा, “मैं किसी भी कीमत पर यून सुक योल पर महाभियोग चलाऊंगा, जो दक्षिण कोरिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं.”

यून ने मार्शल लॉ के लिए मांगी सार्वजनिक रूप से माफी 

यून ने अपने खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर संसदीय मतदान से कुछ घंटे पहले टेलीविजन पर सार्वजनिक संबोधन में कहा, “मुझे इसके लिए गहरा खेद है, जिन्हें मेरे इस फैसले से तकलीफ हुई उनसे मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं.”

यून ने यह टिप्पणी मंगलवार रात मार्शल लॉ घोषित करने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर की. उन्होंने मंगलवार (3 दिसंबर 2023) को छह घंटे बाद फैसला पलट दिया था। इससे ठीक पहले नेशनल असेंबली ने उनके खिलाफ मतदान किया था.

मैं कानूनी और राजनीतिक जिम्मेदारी से नहीं बचूंगा : यून 

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में “हताशा” के कारण मार्शल लॉ लगाया था. उन्होंने स्वीकार किया कि अचानक लिए गए निर्णय से लोगों को “चिंता और असुविधा” हुई. 

यह भी पढ़ें :-  इधर डोनाल्ड ट्रंप कर रहे थे अपने विक्ट्री भाषण की तैयारी उधर बाइडेन सरकार ने दाग दी मिसाइल

यून ने कहा, ” मैं मार्शल लॉ की इस घोषणा के लिए अपनी कानूनी और राजनीतिक जिम्मेदारी से नहीं बचूंगा. मार्शल लॉ को फिर से लागू करने की बात चल रही है, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि दूसरा मार्शल लॉ कभी नहीं होगा.”

उन्होंने कहा, ‘मेरे साथी नागरिकों, मैं अपने कार्यकाल सहित देश को स्थिर करने का काम अपनी पार्टी को सौंपूंगा. भविष्य में देश के मामलों के प्रबंधन के लिए मेरी पार्टी और सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी. मैं एक बार फिर सिर झुकाकर लोगों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगना चाहता हूं.’

यून को मई 2022 में पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button