200 की स्पीड, शराब का सुरूर…नशे में धुत था पोर्शे चला रहा रईसजादा, दोस्तों ने ही खोल दिया राज

ब्लड सैंपल बदलने वाले डॉक्टरों पर पुलिस की नजर
सूत्रों ने The Hindkeshariको बताया कि नाबालिग के खून के सैंपल को उसकी मां समेत अन्य लोगों में से किसी एक के साथ बदल दिया गया .लड़के का सैंपल अस्पताल के कूड़ेदान में पाया गया था. इस मामले में डॉ. अजय तावड़े, डॉ. हरि हरनोर और वार्ड बॉय बुधवार तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. वार्ड बॉय पर कथित तौर पर आरोपी के परिवार से सैंपल बदलने के लिए 3 लाख रुपए लेकर डॉक्टरों को देने का आरोप है.
14 बार कॉल कर हुई रिश्वत पर बात
डॉ. हारनोर अस्पताल के सीएमओ हैं. वहीं डॉ. तवाडे इसके फोरेंसिक विभाग के चीफ हैं. पुलिस का मानना है कि डॉ. तावड़े और लड़के के पिता की रिश्वत पर बात करने के लिए फोन पर 14 बार बात की थी. बता दें कि पोर्शे से हुए हादसे के बाद लड़के को गिरफ्तार तो किया गया लेकिन महज 15 घंटे के भीतर उसे 300 शब्दों का निबंध लिखवाने समेत अन्य शर्तों पर जमानत पर रिहा कर दिया गया था. जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. हालांकि बाद में जुबेनाइल कोर्ट ने अपने आदेश में संशोधन कर उसे बुधवार तक रिमांड होम भेज दिया.
ये भी पढ़ें-पुणे पोर्शे हादसा: नाबालिग को जमानत देने वाले जज बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने पर हुए ट्रोल